जमुई: शनिवार को चकाई सीओ अजीत कुमार झा के सामने जनता दरबार में तीन वाद आए. चकाई और चंद्रमंडीह थाने में भूमि विवाद के निपटारे के लिए 2 वाद का मौके पर ही निष्पादन किया गया. हालाकि एक मामले में दोनों पक्ष के लोगों को अगले दिन की तिथि मुकर्रर की गई है.
वहीं, दूसरी ओर चकाई थाना परिसर में भी थानाअध्यक्ष राजीव तिवारी के सहयोग से जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें भूमि विवाद से संबंधित दो मामले आए. दोनों मामलों पर फैसला सुरक्षित रखा गया और सुनवाई की तिथि अगले सप्ताह के लिए निर्धारित की गई. इस दौरान पूर्व से लंबित एक मामलों का निष्पादन किया गया.
ये भी पढ़ें: पवन सिंह का भोजपुरी गाना 'लहंगवा लस लस करता' की धूम, मिले करोड़ों व्यूज
सीओ ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर पुलिस प्रशासन काफी संवेदनशील है. सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को थाना स्तर पर जनता दरबार लगाकर समस्या का समाधान किया जाता है.