जमुई: बिहार के जमुई में टाउन थाना क्षेत्र के आजाद नगर मोहल्ले में मारपीट में एक घायल युवक की इलाज के दौरान पटना में 18 अगस्त को मौत हो गई थी. इस मामले में मृतक के पिता के बयान के अधार पर आधा दर्जन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसमें से एक अभियुक्त ने कोर्ट के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था, जबकि पांच अभियुक्त अभी भी फरार चल रहे हैं. इस मामले में कोर्ट के आदेश के बाद सोमवार की शाम टाउन थाना की पुलिस ने ढोल-बाजे के साथ पांचों अभियुक्तों के घर इश्तिहार चिपकाया (jamui police pasted posters at house of accused) है और जल्द से जल्द आत्मसमपर्ण करने के लिए सख्त हिदायत दी गई है.
ये भी पढ़ें: जमुई में नाबालिग के अपहरण मामले में आरोपी को सात साल की सजा
"इश्तिहार चिपकाने के बाद फरार अभियुक्तों को 15 दिनों की मोहलत दी गई है. अगर 15 दिनों के अंदर आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो फिर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी"- राजेश कुमार, एसआई टाउन थाना