जमुई: जिले की पुलिस इन दिनों पूरी सख्ती में दिख रही है. पुलिस लगातार वाहन चेकिंग अभियान चला रही है. सदर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान में दोपहिया वाहनों के कागजात की जांच की गई. साथ ही बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले बाइक चालकों के वाहनों को जब्त किया गया.
थाना क्षेत्र के खैरा मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दर्जनों की संख्या में वाहन जब्त किए गए. हालांकि बाद में कागजात आदि की जांच कर जुर्माना वसूलने के बाद गाड़ी छोड़ दिया गया. इसके अलावा बाइक चालकों को चेतावनी दी गई कि आगे से वह बाइक के समुचित दस्तावेजों रखें और हेलमेट पहनकर बाइक चलाएं.
SP के निर्देश पर लगी चेकिंग
इस बावत थानाध्यक्ष ने कहा कि अपराध नियंत्रण की दिशा में एसपी के निर्देश ओर वाहन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएंगे.