ETV Bharat / state

जमुई सांसद चिराग पासवान ने सीएम को लिखा पत्र, अतिक्रमण हटाओ अभियान में बेघर लोगों की पुनर्वास की रखी मांग - Etv Bihar News

जमुई सांसद चिराग पासवान (Jamui MP Chirag Paswan) ने एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. उन्होंने चिट्ठी के माध्यम से पटना में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बेघर लोगों के पुनर्वास की मांग की. साथ ही पुनर्वास कानून के तहत गरीब लोगों को लाभ देने का उन्होंने सीएम से अनुरोध किया है. पढ़िए पूरी खबर...

सांसद चिराग पासवान ने सीएम को लिखा पत्र
सांसद चिराग पासवान ने सीएम को लिखा पत्र
author img

By

Published : Apr 9, 2022, 11:05 PM IST

जमुई: एलजेपीआर सुप्रीमो चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को एक बार फिर से पत्र लिखा है. राजधानी पटना के कई क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बेघर लोगों के (Chirag Paswan Wrote Letter to CM Nitish) पुनर्वास के लिए चिराग पासवान ने चिट्ठी के जरिए सीएम नीतीश से अनुरोध किया है. पत्र में चिराग पासवान ने लिखा कि पटना समेत कई जिलों में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले कई गरीब परिवार बेघर हो गए हैं. इस भीषण गर्मी में गरीब परिवार खुले आसमान में रहने को मजबूर है. ऐसे में उन्होंने सीएम से पुनर्वास कानून के तहत गरीबों की मदद करने का अनुरोध किया है.

ये भी पढ़ें: चौकीदारों के ट्रांसफर को लेकर चिराग पासवान ने CM नीतीश को लिखा पत्र

सांसद चिराग पासवान ने सीएम को लिखा पत्र: बता दें कि चिट्ठी में सांसद चिराग पासवान ने लिखा कि आपको यह सूचित करते हुए अत्यंत कष्ट का अनुभव कर रहा हूं कि राजधानी पटना के कई क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब परिवारों को बेघर कर दिया गया है. इस भीषण गर्मी में खुले आसमान के नीचे गरीबों का परिवार रहने को मजबूर है. इनके लिए किसी भी स्तर पर कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई. इस संदर्भ में उन्होंने चिट्ठी में लिखा कि 2011 में आपकी सरकार ने ही पुनर्वास कानून बनाया था. जिसमें इस बात का स्पष्ट प्रावधान है कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए हुए किसी भी गरीब परिवार को नहीं हटाया जायेगा. लेकिन राजधानी पटना में ही इसका पालन प्रशासन ने नहीं किया जाना दुखद और चिंता का विषय है.

पटना में अतिक्रमण हटाओ अभियान: उन्होंने चिट्ठी में लिखा कि पिछले दिनों पटना में हज भवन के पीछे चितकोहरा पुल के नीचे और हार्डिंग रोड के अंतिम छोर पर वर्षों से रह रहे गरीब लोगों को अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत वहां से हटा दिया गया था. इस चिलचिलाती धूप और सहनीय गर्मी में बेघर किए हुए इन लोगों की परेशानी को आप महसूस कर सकते हैं. बूढे़, बच्चे और महिलाओं के सामने आज कई तरह की परेशानियां उत्पन्न हो गई हैं. लेकिन किसी भी स्तर पर इनकी मदद नहीं की जा रही है, जो गहन चिंता का विषय है.
ये भी पढ़ें: बिहार में बढ़ रहे अपराध को देखने वाला कोई नहीं, न्याय के लिए उठने वाली आवाज को दबा देती है सरकार- चिराग

गरीब परिवारों की पुनर्वास की मांग: वहीं, जमुई सांसद चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार से चिट्ठी के जरिए गरीब परिवारों के पुनर्वास की मांग की. उन्होंने कहा कि राज्य के अन्य जिलों से भी अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत गरीब परिवारों को बेघर करने का मामला सामने आया है. इसलिए आपसे अनुरोध है कि पुनर्वास कानून के प्रावधानों के तहत बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए, किसी भी गरीब को उनकी झोपड़ी से बेदखल नहीं किया जाय. साथ ही पटना में हज भवन, चितकोहरा पुल के नीचे और अन्य कई क्षेत्रों से हटाये गए गरीब परिवार के लोगों के लिए प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


जमुई: एलजेपीआर सुप्रीमो चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को एक बार फिर से पत्र लिखा है. राजधानी पटना के कई क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बेघर लोगों के (Chirag Paswan Wrote Letter to CM Nitish) पुनर्वास के लिए चिराग पासवान ने चिट्ठी के जरिए सीएम नीतीश से अनुरोध किया है. पत्र में चिराग पासवान ने लिखा कि पटना समेत कई जिलों में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले कई गरीब परिवार बेघर हो गए हैं. इस भीषण गर्मी में गरीब परिवार खुले आसमान में रहने को मजबूर है. ऐसे में उन्होंने सीएम से पुनर्वास कानून के तहत गरीबों की मदद करने का अनुरोध किया है.

ये भी पढ़ें: चौकीदारों के ट्रांसफर को लेकर चिराग पासवान ने CM नीतीश को लिखा पत्र

सांसद चिराग पासवान ने सीएम को लिखा पत्र: बता दें कि चिट्ठी में सांसद चिराग पासवान ने लिखा कि आपको यह सूचित करते हुए अत्यंत कष्ट का अनुभव कर रहा हूं कि राजधानी पटना के कई क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब परिवारों को बेघर कर दिया गया है. इस भीषण गर्मी में खुले आसमान के नीचे गरीबों का परिवार रहने को मजबूर है. इनके लिए किसी भी स्तर पर कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई. इस संदर्भ में उन्होंने चिट्ठी में लिखा कि 2011 में आपकी सरकार ने ही पुनर्वास कानून बनाया था. जिसमें इस बात का स्पष्ट प्रावधान है कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए हुए किसी भी गरीब परिवार को नहीं हटाया जायेगा. लेकिन राजधानी पटना में ही इसका पालन प्रशासन ने नहीं किया जाना दुखद और चिंता का विषय है.

पटना में अतिक्रमण हटाओ अभियान: उन्होंने चिट्ठी में लिखा कि पिछले दिनों पटना में हज भवन के पीछे चितकोहरा पुल के नीचे और हार्डिंग रोड के अंतिम छोर पर वर्षों से रह रहे गरीब लोगों को अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत वहां से हटा दिया गया था. इस चिलचिलाती धूप और सहनीय गर्मी में बेघर किए हुए इन लोगों की परेशानी को आप महसूस कर सकते हैं. बूढे़, बच्चे और महिलाओं के सामने आज कई तरह की परेशानियां उत्पन्न हो गई हैं. लेकिन किसी भी स्तर पर इनकी मदद नहीं की जा रही है, जो गहन चिंता का विषय है.
ये भी पढ़ें: बिहार में बढ़ रहे अपराध को देखने वाला कोई नहीं, न्याय के लिए उठने वाली आवाज को दबा देती है सरकार- चिराग

गरीब परिवारों की पुनर्वास की मांग: वहीं, जमुई सांसद चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार से चिट्ठी के जरिए गरीब परिवारों के पुनर्वास की मांग की. उन्होंने कहा कि राज्य के अन्य जिलों से भी अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत गरीब परिवारों को बेघर करने का मामला सामने आया है. इसलिए आपसे अनुरोध है कि पुनर्वास कानून के प्रावधानों के तहत बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए, किसी भी गरीब को उनकी झोपड़ी से बेदखल नहीं किया जाय. साथ ही पटना में हज भवन, चितकोहरा पुल के नीचे और अन्य कई क्षेत्रों से हटाये गए गरीब परिवार के लोगों के लिए प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.