जमुई: मन में लगन हो और अपने अंदर हर कार्य को पूरा करने की इच्छाशक्ति दृढ़ हो तो बड़े से बड़े लक्ष्य को आसानी से हासिल किया जा सकता है. ऐसा ही कुछ कर दिखाई है जमुई की बेटी व पर्वतारोही अनीशा दुबे ने किया. एवरेस्ट पर चढ़ाई कर अनीशा (Mountaineer Anisha Dubey) ने जमुई ही नहीं बल्कि बिहार को गौरवान्वित किया है.
ये भी पढ़ें- पर्वतारोही मिताली प्रसाद ने JDU मंत्रियों से की मुलाकात, यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रुस अगला पड़ाव
अनीशा दुबे ने एवरेस्ट पर लहराया तिरंगा: अनीशा इसके पहले भी माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप पर पहुंचकर अपने कीर्तिमान को स्थापित किया था. बताया जाता है कि निशा दुबे 20 सितंबर को अपने तीन अन्य पर्वतारोही जो कि बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले गोपाल कुमार और प्रिया रानी के साथ चढ़ाई शुरू की थी.
मां को बताया रोल मॉडल: 28 सितंबर को माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंच कर अनीशा दुबे ने देश का तिरंगा झंडा लहराकर देश और बिहार सहित अपने जिले जमुई को गौरवान्वित करने का कार्य किया. अनीशा के एवरेस्ट फतेह करने के बाद जिले वासियों ने अनीशा को इस कार्य के लिए बधाई दी है.
ये भी पढे़ं- जांबाज! बिहार के युवा नंदन ने हिमालय की काला नाग पहाड़ी पर लहराया तिरंगा, सबसे युवा पर्वतारोही का रिकॉर्ड