जमुई: शहर में अवैध रूप से अतिथि पैलेस के समीप संचालित अन्नपूर्णा बस स्टैंड को नगर परिषद ने बंद कर दिया है. बांस बल्ली लगाकर रास्ते को रोका गया साथ ही जेसीबी के द्वारा रास्ते में गड्ढ़ा बना दिया गया था. नगर परिषद के अधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि अवैध रूप से संचालित हो रहे स्टैंड को जिला प्रशासन के निर्देश पर बंद कराया गया है.
ये भी पढ़ें : जमुई रेलवे स्टेशन का फाटक था खुला, लोग कर रहे थे पार और तभी आ गई ट्रेन, बड़ा हादसा टला
अवैध स्टैंड को कराया गया बंद
अब इस अवैध बस स्टैंड का शहर में संचालन नहीं होगा. कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार ने कहा कि स्टैंड जाने वाले रास्ते को नगर परिषद के जेसीबी से खुदवा दिया गया. वहां से वाहनों का परिचालन न हो इसके लिए बांस व बल्ला से घेरा भी लगा दिया गया है. जिला प्रशासन और नगर परिषद को इस अवैध बस स्टैंड की लगातार शिकायत मिल रही थी जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ें : जमुई: झाझा बस स्टैंड विवाद का DTO ने निकाला समाधान
लगातार मिल रही थी शिकायत
जानकारी के अनुसार झाझा बस स्टैंड का डाक होने के बाद अन्नपूर्णा ट्रेवल्स और सिसोदिया ट्रेवल्स के बीच मनमुटाव के कारण अन्नपूर्णा ट्रेवल्स वालों ने अतिथि पैलेस के पास निजी जमीन में अपना अलग स्टैंड बना लिया था, जिसे अवैध बताते हुऐ आज ये कारवाई की गई.