जमुई: चकाई विधानसभा सीट पर राजद प्रत्याशी व सीटिंग एमएलए सावित्री देवी और जदयू प्रत्याशी संजय प्रसाद को हार का सामना करना पड़ा. यहां से निर्दलीय प्रत्याशी सुमित सिंह को 45375 मत हासिल हुआ.
यह वंशवाद की जीत नहीं
'एक तरफ नीतीश और मोदी जी के गठबंधन के प्रत्याशी तो दुसरी तरफ सोनिया और तेजस्वी गठबंधन के प्रत्याशी ऐसी परिस्थिति में भी मैने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज किया. इस जीत पर उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत के बाद चुनाव में जीत हासिल हुई है. लिहाजा इसे वंशवाद की जीत कहना ठीक नहीं है.
सावित्री देवी को 688 मतों से पराजित
बता दें कि बिहार विधानसभा में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिल गई है. इस तरह तय हो गया है कि राज्य में एक बार फिर डबल इंजन यानी भाजपा-जदयू गठबंधन की सरकार बनेगी. जदयू से टिकट नहीं दिए जाने के बाद चकाई विधानसभा से सुमित कुमार सिंह निर्दलीय मैदान में उतरे और राजद विधायक सावित्री देवी को 688 मतों से पराजित कर जीत हासिल की.