जमुई: प्रखंड के चार पंचायत में बुधवार को नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन उप विकास आयुक्त अरुण कुमार ठाकुर एवं स्थानीय मुखिया ने संयुक्त रूप से किया. उप विकास आयुक्त ने चौफ्ला पंचायत के छाता, चंद्रमंडीह पंचायत सरकार भवन, रामचंद्रडीह के बदीयाडीह और गजही पंचायत के दलनीडीह में नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन किया.
लाखों की लागत से निर्माण
इस मौके पर उप विकास आयुक्त ने चौफ्ला मुखिया प्रमोदिनी किस्कू को नवनिर्मित शौचालय के बगल में 15वें वित्त आयोग से एक चापाकल लगाने का निर्देश दिया. साथ ही आसपास हमेशा साफ-सुथरा रखने का निर्देश दिया. उप विकास आयुक्त ने बताया कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार की संयुक्त योजना के तहत हर पंचायत में दो-दो सामुदायिक शौचालय का निर्माण लाखों की लागत से कराया जा रहा है.
शौचालय का उपयोग जरूरी
इसी क्रम में बुधवार को प्रखंड के चार पंचायतों में सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन किया गया. उन्होंने बताया कि सामुदायिक शौचालय का उपयोग और रख-रखाव की निगरानी की जिम्मेदारी स्थानीय ग्रामीणों की है. इसके लिए एक निगरानी समिति बनाकर शौचालय की देख-रेख साफ-सफाई कराई जाएगी और लोगों को उपयोग करने को लेकर जागरूक किया जाएगा.
मौके पर बीडीओ सुनील कुमार चांद , प्रखंड स्वच्छता समन्वयक समीक रावत, मुखिया कामेश्वर दास, बाबूराम किस्कू, स्वीटी देवी, पूर्व मुखिया भोला बासके, जेई पारसनाथ, विकास कुमार, वार्ड पार्षद बहामुनि टुडू, वार्ड सचिव मुकुंद बास्के सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.