जमुई: बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तरह-तरह की तैयारिया की जा रही है. ऐसे में सिविल सर्जन विजयेंद्र सत्यार्थी ने बताया कि जिले में बहुत जल्द कोरोना वैक्सीन आने वाला है. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग तैयारी में लगा हुआ है.
आने वाला है कोविड- 19 वैक्सीन
सिविल सर्जन डॉ. विजयेंद्र सत्यार्थी ने कहा कि कोविड- 19 का वैक्सीन आने वाला है. प्राथमिकता के आधार पर सरकारी कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी और सफाईकर्मियों का नाम, मोबाइल नंबर और बायोडाटा अपलोड किया जा रहा है. उन्होंन कहा कि इसके लिए सरकारी और निजी क्षेत्र के चिकित्सक, पैरामेडिकल कर्मी सहित अन्य सहायक कर्मियों के डेटाबेस की समीक्षा की गई है. जिलेभर के दस पीएससी और एक सदर अस्पताल मिलाकल कुल 11 में अभी तक 2600 का आंकड़ा लिया गया है. वहीं, जितने भी प्रैक्टिसिंग संस्थान हैं उनके डॉ. और कर्मियों का भी डाटाबेस लिया जा रहा है.
861 कर्मियों का डाटाबेस प्राप्त
सिविल सर्जन ने बताया कि 861 कर्मियों का डाटाबेस प्राप्त हो चुका है. आगे भी आंकड़ा अपलोड करने का सिलसिला चल रहा है. साथ ही वैक्सीन के सुरक्षित स्टोरेज के लिए जिलेभर में 12 सीसीपी (कोल्ड चेन प्वायंट) अभी तैयार है और भी 4 नए सीसीपी बनाने की बात चल रही है. इन्होंने कहा कि जो पुराने सीसीपी चालू है उसे और भी बड़ा करने की आवश्यकता पड़ेगी तो उस दिशा में भी काम होगा.