जमुई: आरजेडी विधायक विजय प्रकाश के इकलौते बेटे काव्य वेद प्रकाश के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के साथ आरजेडी कार्यकर्ताओं ने खैरा प्रखंड के स्थानीय मंदिर में मन्नत मांगी. जिसमें आरजेडी के कई कार्यकर्ताओं ने मोगेश्वर नाथ कुड़िया महादेव के प्रांगण में विधिवत हवन का कार्यक्रम किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने विधायक के बेटे की लंबी आयु की कामना की.
विधायक पुत्र की सलामती के लिए हवन
आरजेडी नेता अरुण चौहान ने कहा कि विधायक के बेटे चार दिन पहले पटना में सड़क हादसे का शिकार हो गए थे. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इसलिए उनकी सलामती के लिए पूजा-अर्चना की जा रही है. इस दौरान प्रखंड आरजेडी अध्यक्ष अरुण चौहान, युवा अध्यक्ष रामानंद यादव, श्याम सुंदर शर्मा, महेश रविदास सौरव सेंगर, मनोरंजन सिंह और बंटी यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
गंभीर हालत में चल रहा इलाज
स्थानीय विधायक विजय प्रकाश के बेटे काव्य को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. यही कारण है कि उनके समर्थक लगातार उनके स्वास्थ्य को लेकर पूजा-पाठ कर रहे हैं.