जमुई: बिहार के जमुई में एक युवती की सड़क हादसे में मौत (Girl died in road Accident) हो गई. हादसा जमुई-मलयपुर मुख्य मार्ग के पास हुआ. जानकारी के अनुसार युवती अपने मां के साथ पूजा करने गई थी. घर लौटने के क्रम में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उसे टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गई थी. स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचा गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
मां के साथ पूजा करने मंदिर गई थी: मृतक की पहचान सदर प्रखंड क्षेत्र के खैरमा गांव निवासी संजय साह की 22 वर्षीय पुत्री मनीषा कुमारी के रूप में हुई है. वह सोमवार की सुबह अपनी मां वीणा देवी के साथ बरहट प्रखंड के पत्नेश्वर मंदिर पूजा करने गई थी. जब वह पूजा कर अपनी मां के साथ पैदल अपने घर लौट रही थी.तभी मलयपुर कि और से आ रहे एक अज्ञात तेज रफ्तार स्कार्पियो सवार ने टक्कर मार दी. घायल युवती को पिकप के जरिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
आक्रोशित परिजनों ने घंटों सड़क जाम किया: मौत की सूचना मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और जमुई-मलयपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. परिजन आरोपी स्कॉर्पियो चालक को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. जिसके बाद सदर थानाध्यक्ष चंदन कुमार मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया. साथ ही सरकार से मुआवजे दिलाने का भरोसा दिलाया. तब जाकर लोग सड़क से हटे. युवती की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
इधर, पुलिस आरोपी स्कॉर्पियो चालक को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. पुलिस के अनुसार जल्दी ही आरोपी की पहचान हो जाएगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया जाएगा. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.