जमुई: बिहार के जमुई में छात्रा ने आत्महत्या कर ली है. मामला बरहट थाना क्षेत्र के भलुका गांव का है. जहां घरेलू विवाद से नाराज इंटर की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद बरहट थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद युवती के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
पढ़ें-Jamui News: मैट्रिक में फेल होने के बाद छात्रा ने की आत्महत्या, रिजल्ट आने के बाद से थी तनाव में
इंटर की परीक्षा को लेकर थी परेशान: मृतका की पहचान बरहट थाना क्षेत्र के भलुका का गांव निवासी छबिला यादव की 17 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी के रूप में की गई है. बताया जा है कि खुशबू 2024 में इंटर की परीक्षा देने वाली थी. पढ़ाई में काफी कमजोर होने की वजह से आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है. जिसको लेकर मृतका के चाचा नरेश यादव ने बताया कि खुशबू पढ़ाई में काफी कमजोर थी. जिस कारण वह हमेशा डिप्रेशन में रहती थी. नाराज होकर उसने रात 12:00 बजे के करीब अपने रूम को बंद कर लिया और आत्महत्या कर ली.
"खुशबू पढ़ाई में काफी कमजोर थी और 2024 में इंटर की परीक्षा देने वाली थी. जिस कारण वह हमेशा डिप्रेशन में रहती थी. नाराज होकर उसने रात 12:00 बजे के करीब अपने रूम को बंद कर लिया और आत्महत्या कर ली."-नरेश दास, मृतका के चाचा
जांच में जुटी पुलिस: घटना की जानकारी के बाद बरहट थाने की पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. थानाध्यक्ष अजय कुमार आजाद ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.
"भलुका गांव में घरेलू विवाद से नाराज इंटर की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा."-अजय कुमार आजाद, थानाध्यक्ष