जमुई: बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि देश को बचाना है और संघ मुक्त भारत बनाना है तो सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट होना पड़ेगा. उदय नारायण चौधरी ने कहा कि एनडीए की सरकार में प्याज की कीमत आसमान छू रही है. लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.
उदय नारायण चौधरी ने कहा कि देश से एनडीए की सरकार को हटाना ही होगा. इसके लए कम्युनिस्ट, समाजवादी या जितने भी विपक्षी पार्टी हैं, सभी को एक साथ आना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार को हटाने के लिए सभी को अपना स्वार्थ भूलना होगा.
बढ़ती महंगाई पर सरकार का घेराव
देश में बढ़ रही महंगाई पर उदय नारायण चौधरी ने कहा इस सवाल का जवाब सरकार में बैठे लोगों को देना चाहिए. जिन्होंने इसकी जिम्मेदारी ली है. उन्होंने कहा कि आज देश की अर्थव्यवस्था डगमगा गई है. प्याज खरीदना आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है.
उदय चौधरी का सरकार पर तंज
नेताओं के प्याज नहीं खाने के सवाल पर उदय नारायण चौधरी ने कहा कि जो प्याज का माला पहनते थे, वो आज प्याज और लहसुन नहीं खाने की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि ये थेथर वाली सरकार है. सिर्फ राम मंदिर, आर्टिकल 370 और इमरान खान पर ही बात करती है. उदय नारायण चौधरी ने कहा कि यह सरकार पूरी तरह से विफल है. ये सरकार पहले नोटबंदी के लिए लोगों को लाइन में लगाई और अब प्याज के लए लाइन में लोग लग रहे हैं.