ETV Bharat / state

पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी की विपक्षी पार्टियों से अपील, संघमुक्त भारत के लिए हों एकजुट - jamui news

उदय नारायण चौधरी ने कहा कि देश से एनडीए की सरकार को हटाना ही होगा. इसके लए कम्युनिस्ट, समाजवादी या जितने भी विपक्षी पार्टी हैं, सभी को एक साथ आना पड़ेगा.

उदय चौधरी
उदय चौधरी
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 7:01 PM IST

जमुई: बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि देश को बचाना है और संघ मुक्त भारत बनाना है तो सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट होना पड़ेगा. उदय नारायण चौधरी ने कहा कि एनडीए की सरकार में प्याज की कीमत आसमान छू रही है. लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.

उदय नारायण चौधरी ने कहा कि देश से एनडीए की सरकार को हटाना ही होगा. इसके लए कम्युनिस्ट, समाजवादी या जितने भी विपक्षी पार्टी हैं, सभी को एक साथ आना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार को हटाने के लिए सभी को अपना स्वार्थ भूलना होगा.

बढ़ती महंगाई पर सरकार का घेराव
देश में बढ़ रही महंगाई पर उदय नारायण चौधरी ने कहा इस सवाल का जवाब सरकार में बैठे लोगों को देना चाहिए. जिन्होंने इसकी जिम्मेदारी ली है. उन्होंने कहा कि आज देश की अर्थव्यवस्था डगमगा गई है. प्याज खरीदना आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है.

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय चौधरी

उदय चौधरी का सरकार पर तंज
नेताओं के प्याज नहीं खाने के सवाल पर उदय नारायण चौधरी ने कहा कि जो प्याज का माला पहनते थे, वो आज प्याज और लहसुन नहीं खाने की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि ये थेथर वाली सरकार है. सिर्फ राम मंदिर, आर्टिकल 370 और इमरान खान पर ही बात करती है. उदय नारायण चौधरी ने कहा कि यह सरकार पूरी तरह से विफल है. ये सरकार पहले नोटबंदी के लिए लोगों को लाइन में लगाई और अब प्याज के लए लाइन में लोग लग रहे हैं.

जमुई: बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि देश को बचाना है और संघ मुक्त भारत बनाना है तो सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट होना पड़ेगा. उदय नारायण चौधरी ने कहा कि एनडीए की सरकार में प्याज की कीमत आसमान छू रही है. लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.

उदय नारायण चौधरी ने कहा कि देश से एनडीए की सरकार को हटाना ही होगा. इसके लए कम्युनिस्ट, समाजवादी या जितने भी विपक्षी पार्टी हैं, सभी को एक साथ आना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार को हटाने के लिए सभी को अपना स्वार्थ भूलना होगा.

बढ़ती महंगाई पर सरकार का घेराव
देश में बढ़ रही महंगाई पर उदय नारायण चौधरी ने कहा इस सवाल का जवाब सरकार में बैठे लोगों को देना चाहिए. जिन्होंने इसकी जिम्मेदारी ली है. उन्होंने कहा कि आज देश की अर्थव्यवस्था डगमगा गई है. प्याज खरीदना आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है.

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय चौधरी

उदय चौधरी का सरकार पर तंज
नेताओं के प्याज नहीं खाने के सवाल पर उदय नारायण चौधरी ने कहा कि जो प्याज का माला पहनते थे, वो आज प्याज और लहसुन नहीं खाने की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि ये थेथर वाली सरकार है. सिर्फ राम मंदिर, आर्टिकल 370 और इमरान खान पर ही बात करती है. उदय नारायण चौधरी ने कहा कि यह सरकार पूरी तरह से विफल है. ये सरकार पहले नोटबंदी के लिए लोगों को लाइन में लगाई और अब प्याज के लए लाइन में लोग लग रहे हैं.

Intro:जमुई " देश को राष्ट्र को बचाने के लिए संध मुक्त भारत बनाने के लिए सभी विपक्षी दल एकजुट हो " उदयनारायण चौधरी की अपील


Body:जमुई " देश में जितनी भी विपक्षी पार्टी है चाहे कोमनिस्ट हो या समाजवादी या कोई और पार्टी हो सभी पार्टियों को जो NDA के विरोध में है अपना स्वार्थ छोड़कर एक साथ चलना होगा तभी इससे मुक्ति मिलेगी ये इतना आसान भी नहीं है " पूर्व स्पीकर उदयनारायण चौधरी

जमुई पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदयनारायण चौधरी ने कहा अगर देश को राष्ट्र को बचाना संध मुक्त भारत बनाना है तो मैं सभी विपक्षी पार्टियों से अपील करता हूं इस सरकार को हटाने के लिए अपना स्वार्थ प्रधानमंत्री , मुख्यमंत्री , मंत्री , एमपी , एम एल ए बनने का छोड़कर आगे बढ़ना होगा तभी इससे मुक्ति मिलेगी

etv bharat ने पूर्व स्पीकर से पूछा सवाल ' प्याज महंगा ' महंगाई बढ़ी है
--------------------------------------------------------------------------
उदयनारायण चौधरी ने कहा इसका तो उनकों न देना चाहिए जिनकी जिम्मेवारी है की देश में अर्थव्यवस्था डगमगा रही है प्याज महंगा हो गया है ' एक्सपोर्ट और इम्पोर्ट के नाम पर कितना पैसा लिए है ' जबाब तो इनको न देना चाहिए कितना माल कमाए कितना संपत्ति में इजाफा हुआ जिम्मेवारी छोड़कर मेहरबानी कर रहे है जनता से महंगाई के नाम पर पैसा वसूल रहे है

लहसुन प्याज नहीं खाते बयान पर पूर्व स्पीकर की प्रतिक्रिया
----------------------------------------------------------------------------
ये तो पहले प्याज का माला पहनते थे कहते है लहसुन प्याज नहीं खाते ' थेथर वाली सरकार है ' केवल मंदिर , 370 , इमरान , पाकिस्तान की बात करती है बाकी चीजों से इनलोगों का मतलब ही नहीं गांव में एक कहावत है ' का मैं करूं सिंगार पिया मोरा आंधर ' वही हाल है जिनकों प्रधानमंत्री बनाया सबकुछ किया वो तो अंधरा गई है कुछ देखिए नहीं रही है

नोटबंदी में लाइन , प्याज में लाइन अब बिहार सरकार कह रही है लाइन लगाकर मानव श्रृंखला बनाओ केंद्र और राज्य दोनों लाइनें और यात्रा वाली सरकार है

वाइट -------- उदयनारायण चौधरी

राजेश जमुई


Conclusion:उदयनारायण चौधरी ( पूर्व स्पीकर ) ने पूछा इनकी जिम्मेवारी है इनको जबाब देना चाहिए ' प्याज महंगा कैसे हो गया ' एक्सपोर्ट इम्पोर्ट के नाम पर कितना माल कमाए कितना संपत्ति में इजाफा हुआ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.