ETV Bharat / state

बढ़ते कोरोना संक्रमण पर बोले पूर्व मंत्री- प्रवासियों के इंतजाम में फेल रही है बिहार सरकार

author img

By

Published : Jun 14, 2020, 1:12 PM IST

प्रवासियों के आगमन के बाद से प्रदेश में कोरोना संक्रमण का तेजी से प्रसार हुआ है. इसके लिए पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने बिहार सरकार को दोषी ठहराया है.

पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह
पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह

जमुई: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. विपक्ष लगातार सरकार को घेरने में लगा हुआ है. इस क्रम में पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने भी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने बिहार सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया.

नरेंद्र सिंह ने कहा कि बिहार सरकार प्रवासियों की देखभाल करने में पूरे तरह से नाकाम हुई है. अगर सही तरीके से इंतजाम किए गए होते और जांच हुए होते तो ये नौबत नहीं आती. उन्होंने कहा कि क्वारंटीन सेंटरों में अव्यवस्था चरम पर है, अगर नीतीश सरकार प्रवासियों की देखभाल करने में असक्षम थी तो उन्हें अन्य राज्यों को राशि दे देनी चाहिए थी. मजदूर वहीं रहते और गुजर-बसर करते.

jamui
ग्रामीणों के साथ मंत्री नरेंद्र सिंह

सरकार ने अपनाया उदासीन रवैया
मौके पर पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने बिहार सरकार पर संवेदनहीन होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने मजदूरों, छात्रों के प्रति उदासीन रवैया अपनाया है. जबकि यह केंद्र और राज्य दोनों की जिम्मेदारी थी कि आपस में समन्वय स्थापित कर आगे का कार्य करें. इस दौरान उन्होंने सरकार से निवेदन किया कि अभी भी संवेदनशील बनें और बाहर से आए लोगों की मदद करें.

पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह का बयान

चिराग को नरेंद्र सिंह ने बताया बेटा समान
वहीं, चिराग पासवान के बारे में सवाल करने पर पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा चिराग पासवान मेरे पुत्र समान हैं. ऐसे में उन्होंने चिराग पासवान के कार्यों को लेकर कोई टिप्पणी और प्रतिक्रिया न देने की बात कही.

जमुई: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. विपक्ष लगातार सरकार को घेरने में लगा हुआ है. इस क्रम में पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने भी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने बिहार सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया.

नरेंद्र सिंह ने कहा कि बिहार सरकार प्रवासियों की देखभाल करने में पूरे तरह से नाकाम हुई है. अगर सही तरीके से इंतजाम किए गए होते और जांच हुए होते तो ये नौबत नहीं आती. उन्होंने कहा कि क्वारंटीन सेंटरों में अव्यवस्था चरम पर है, अगर नीतीश सरकार प्रवासियों की देखभाल करने में असक्षम थी तो उन्हें अन्य राज्यों को राशि दे देनी चाहिए थी. मजदूर वहीं रहते और गुजर-बसर करते.

jamui
ग्रामीणों के साथ मंत्री नरेंद्र सिंह

सरकार ने अपनाया उदासीन रवैया
मौके पर पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने बिहार सरकार पर संवेदनहीन होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने मजदूरों, छात्रों के प्रति उदासीन रवैया अपनाया है. जबकि यह केंद्र और राज्य दोनों की जिम्मेदारी थी कि आपस में समन्वय स्थापित कर आगे का कार्य करें. इस दौरान उन्होंने सरकार से निवेदन किया कि अभी भी संवेदनशील बनें और बाहर से आए लोगों की मदद करें.

पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह का बयान

चिराग को नरेंद्र सिंह ने बताया बेटा समान
वहीं, चिराग पासवान के बारे में सवाल करने पर पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा चिराग पासवान मेरे पुत्र समान हैं. ऐसे में उन्होंने चिराग पासवान के कार्यों को लेकर कोई टिप्पणी और प्रतिक्रिया न देने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.