जमुई: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. विपक्ष लगातार सरकार को घेरने में लगा हुआ है. इस क्रम में पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने भी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने बिहार सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया.
नरेंद्र सिंह ने कहा कि बिहार सरकार प्रवासियों की देखभाल करने में पूरे तरह से नाकाम हुई है. अगर सही तरीके से इंतजाम किए गए होते और जांच हुए होते तो ये नौबत नहीं आती. उन्होंने कहा कि क्वारंटीन सेंटरों में अव्यवस्था चरम पर है, अगर नीतीश सरकार प्रवासियों की देखभाल करने में असक्षम थी तो उन्हें अन्य राज्यों को राशि दे देनी चाहिए थी. मजदूर वहीं रहते और गुजर-बसर करते.
सरकार ने अपनाया उदासीन रवैया
मौके पर पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने बिहार सरकार पर संवेदनहीन होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने मजदूरों, छात्रों के प्रति उदासीन रवैया अपनाया है. जबकि यह केंद्र और राज्य दोनों की जिम्मेदारी थी कि आपस में समन्वय स्थापित कर आगे का कार्य करें. इस दौरान उन्होंने सरकार से निवेदन किया कि अभी भी संवेदनशील बनें और बाहर से आए लोगों की मदद करें.
चिराग को नरेंद्र सिंह ने बताया बेटा समान
वहीं, चिराग पासवान के बारे में सवाल करने पर पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहा चिराग पासवान मेरे पुत्र समान हैं. ऐसे में उन्होंने चिराग पासवान के कार्यों को लेकर कोई टिप्पणी और प्रतिक्रिया न देने की बात कही.