जमुई: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं झाझा विधानसभा से विधायक दामोदर रावत रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर वह होम आइशोलेट होकर डॉक्टरों की सलाह से दवा ले रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी है कि 15 दिन तक वह सभी निजी और सरकारी कार्यक्रम से दूर रहेंगे.
होम आइसोलेट हुए विधायक
जानकारी के मुताबिक विधायक दामोदर रावत ने पटना आईजीआईएमएस में कोरोना की जांच करायी थी. जहां शनिवार को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी. रिपोर्ट आने पर उन्होंने आपने आप को होम आइशोलेट कर लिया है.
ये भी पढ़ें- 'बिहार में का बा...' गाने वाली नेहा राठौर की आंखों में आंसू आए तो तेजस्वी ने की मदद
जदयू नेताओं ने स्वस्थ होने की कामना की
विधायक के कोरोना पॉजिटिव होने पर जदयू जिलाध्यक्ष ई. शंभू शरण ने कहा कि ईश्वर उन्हें शीघ्र स्वस्थ करें. उन्होंने उनके स्वस्थ एवं लंबी उम्र की ईश्वर से प्रार्थना की है. वहीं, जदयू के तमाम नेताओं ने अतिशीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.