ETV Bharat / state

जमुईः कार से लाखों की विदेशी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार - jamui police recovered wine

बिहार में शराबबंदी के बावजूद प्रतिदिन शराब तस्कर शराब के साथ पकड़े जा रहे हैं. ताजा मामला जमुई का है, जहां पुलिस ने लाखों रुपये की शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

शराब
शराब
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 7:02 AM IST

जमुईः जिले के सदर थाना क्षेत्र से कार से जा रहे दो शराब तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गए तस्करों के पास से एक लाख मूल्य की विदेशी शराब बरामद की गयी है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि कार से कुछ लोग शराब लेकर जा रहे हैं. इस पर सक्रिय हुई पुलिस ने घेराबंदी कर शराब और दो तस्करों को गिरफ्तार किया.

दो तस्कर गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार झारखंड के गिरिडीह जिले से कार में छिपाकर ले जा रहे एक लाख रुपये के शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब तस्कर विदेशी शराब लखीसराय ले जा रहे हैं. वहीं पुलिस ने जब कार का पीछा किया तो शराब तस्कर वाहन की स्पीड बढ़ा कर भागने की कोशिश करने लगे. जिसके कारण जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग के हांसडीह गांव के समीप उनकी गाड़ी सामने की ओर से आ रही एक ट्रक से टकरा गयी. जिससे गाड़ी में दोनों तस्कर बेहोश हो गये. पीछे से पहुंची पुलिस तस्करों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजी.

10 पेटी विदेशी शराब बरामद
इस दौरान पुलिस ने कार की जांच की तो पाया की उसके अंदर 10 पेटी विदेशी शराब रखी गयी थी. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. गिरफ्तार किये गए तस्कर की पहचान लखीसराय जिले के दरियापुर गांव निवासी सचिन कुमार सिंह और सुमित कुमार सिंह के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय में 2 हजार 198 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, एक कारोबारी गिरफ्तार

''गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने दो तस्कर को 10 पेटी विदेशी शराब की खेप के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं जब्त शराब की कीमत बाजार में करीब एक लाख है. वहीं दोनों तस्कर से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.'' -चितरंजन कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष

जमुईः जिले के सदर थाना क्षेत्र से कार से जा रहे दो शराब तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गए तस्करों के पास से एक लाख मूल्य की विदेशी शराब बरामद की गयी है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि कार से कुछ लोग शराब लेकर जा रहे हैं. इस पर सक्रिय हुई पुलिस ने घेराबंदी कर शराब और दो तस्करों को गिरफ्तार किया.

दो तस्कर गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार झारखंड के गिरिडीह जिले से कार में छिपाकर ले जा रहे एक लाख रुपये के शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब तस्कर विदेशी शराब लखीसराय ले जा रहे हैं. वहीं पुलिस ने जब कार का पीछा किया तो शराब तस्कर वाहन की स्पीड बढ़ा कर भागने की कोशिश करने लगे. जिसके कारण जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग के हांसडीह गांव के समीप उनकी गाड़ी सामने की ओर से आ रही एक ट्रक से टकरा गयी. जिससे गाड़ी में दोनों तस्कर बेहोश हो गये. पीछे से पहुंची पुलिस तस्करों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजी.

10 पेटी विदेशी शराब बरामद
इस दौरान पुलिस ने कार की जांच की तो पाया की उसके अंदर 10 पेटी विदेशी शराब रखी गयी थी. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. गिरफ्तार किये गए तस्कर की पहचान लखीसराय जिले के दरियापुर गांव निवासी सचिन कुमार सिंह और सुमित कुमार सिंह के रूप में हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय में 2 हजार 198 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, एक कारोबारी गिरफ्तार

''गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने दो तस्कर को 10 पेटी विदेशी शराब की खेप के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं जब्त शराब की कीमत बाजार में करीब एक लाख है. वहीं दोनों तस्कर से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.'' -चितरंजन कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.