ETV Bharat / state

Jamui News: जमुई क्लीनिक में पांच युवकों ने कंपाउंडर को पीटा, एक को लोगों ने खदेड़कर पकड़ा - ईटीवी भारत न्यूज

जमुई में पांच युवकों ने कंपाउंडर को पीट दिया. मारपीट की घटना की जानकारी मिलते ही डॉक्टर पहुंचे. डॉक्टर के बीच बचाव पर युवकों ने डॉक्टर के साथ भी हाथापाई करने लगे. इतना देखते ही लोगों ने एक युवक को पकड़कर पीट दिया. पुलिस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रह है. पढ़ें पूरी खबर...

जमुई क्लीनिक में मारपीट
जमुई क्लीनिक में मारपीट
author img

By

Published : May 7, 2023, 10:52 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई के निजी क्लीनिक में जमकर हंगामा का मामला सामने आया (Uproar in Jamui private clinic ) है. पांच युवकों ने क्लीनिक में घुसकर कंपाउंडर के साथ मारपीट की. इसके बाद पांचों युवक ने चिकित्सक डॉ. संजय मंडल के साथ भी हाथापाई करने लगे. लोगों एक युवक को खदेड़ कर पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गई.

ये भी पढ़ें : Jamui News: समधी को गोद में नहीं उठा पाए लड़की वाले, दूल्हे के पिता और बारातियों को पीटा

युवक पुलिस की हिरासत में: घटना की जानकारी 112 पुलिस टीम को जानकारी दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में लेकर उसे थाने लायी. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार युवक की पहचान मुंगेर जिले के दरियापुर निवासी भगवान प्रसाद का पुत्र विशाल कुमार के रूप में की गई है.

"पांच युवक कंपाउंडर से मारपीट कर रहे थे. जानकारी मिलने पर जब मैं वहां पहुंचा तो सभी मेरे साथ भी हाथापाई करने लगे. एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है." -डॉक्टर संजय मंडल

क्लीनिक में युवक ने सास को कराया था भर्ती: बताया जाता है कि विशाल की सास बेबी देवी के शरीर में जख्म हो गया था. जिसके इलाज के लिए वह शनिवार को जमुई- मलयपुर मुख्य मार्ग स्थित डॉ. संजय मंडल के क्लीनिक लाया था. जहां इंजेक्शन देने के बाद उसकी हालत गंभीर होने लगी. चिकित्सक ने उसे पुष्पांजलि स्थित आईसीयू में भर्ती कराया था.

कंपाउंडर ने केस दर्ज कराया: क्लीनिक के कंपाउंडर राजेश कुमार के द्वारा विशाल और उनके दोस्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. घटना की जानकारी के बाद आईएमए के जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित अन्य चिकित्सक टाउन थाने पहुंचे. जहां थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी को आवेदन देते हुए पूरे मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

जमुई: बिहार के जमुई के निजी क्लीनिक में जमकर हंगामा का मामला सामने आया (Uproar in Jamui private clinic ) है. पांच युवकों ने क्लीनिक में घुसकर कंपाउंडर के साथ मारपीट की. इसके बाद पांचों युवक ने चिकित्सक डॉ. संजय मंडल के साथ भी हाथापाई करने लगे. लोगों एक युवक को खदेड़ कर पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गई.

ये भी पढ़ें : Jamui News: समधी को गोद में नहीं उठा पाए लड़की वाले, दूल्हे के पिता और बारातियों को पीटा

युवक पुलिस की हिरासत में: घटना की जानकारी 112 पुलिस टीम को जानकारी दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में लेकर उसे थाने लायी. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार युवक की पहचान मुंगेर जिले के दरियापुर निवासी भगवान प्रसाद का पुत्र विशाल कुमार के रूप में की गई है.

"पांच युवक कंपाउंडर से मारपीट कर रहे थे. जानकारी मिलने पर जब मैं वहां पहुंचा तो सभी मेरे साथ भी हाथापाई करने लगे. एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है." -डॉक्टर संजय मंडल

क्लीनिक में युवक ने सास को कराया था भर्ती: बताया जाता है कि विशाल की सास बेबी देवी के शरीर में जख्म हो गया था. जिसके इलाज के लिए वह शनिवार को जमुई- मलयपुर मुख्य मार्ग स्थित डॉ. संजय मंडल के क्लीनिक लाया था. जहां इंजेक्शन देने के बाद उसकी हालत गंभीर होने लगी. चिकित्सक ने उसे पुष्पांजलि स्थित आईसीयू में भर्ती कराया था.

कंपाउंडर ने केस दर्ज कराया: क्लीनिक के कंपाउंडर राजेश कुमार के द्वारा विशाल और उनके दोस्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. घटना की जानकारी के बाद आईएमए के जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित अन्य चिकित्सक टाउन थाने पहुंचे. जहां थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी को आवेदन देते हुए पूरे मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.