जमुई: बिहार के जमुई में मछली लदा ट्रक (Truck overturned in Jamui) पलट गया. इसके बाद ग्रामीण मछली लूटने लगे. आसपास के लोग मछली लूटने के लिए पहुंचने लगे. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई. मछली झारखंड के धनबाद से लाया जा रही थी. ट्रक खैरा थाना क्षेत्र के मांगो बंदर पुलिया के पास एक घर को तोड़ते हुए अनियंत्रित ट्रक होकर पलट गया. इस हादसे में करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें : Road Accident In Jamui: सड़क दुर्घटना में दुधमुंही बच्ची सहित तीन की मौत, एक बाइक पर सवार थे तीन लोग
मकान में टक्कर मारकर ट्रक पलटा : स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना सुबह चार बजे की है. ट्रक के पलटने से मछलियों की पेटियां सड़क पर बिखर गई. अंधेरे का फायदा उठाकर लोग मछली लूटने लगे. हादसे में करीब लाखों की संपत्ति नष्ट होने का अनुमान है. मिल रही जानकारी के अनुसार जिले के नव निर्वाचित चेयरमैन लोलो मियां का वर्षों पुराना मछली का आढत है. बाहर से मछली मंगवाकर जिलेभर में मछली सप्लाय का कारोबार करते आ रहे है. मछली धनबाद से मंगवाया जा रहा था. ट्रक में भरकर मांगोबंदर के पास ट्रक अनियंत्रित होकर एक मकान को तोड़ते हुऐ पलट गया.
घर की दीवार तोड़कर ट्रक पलट गया: मामला जिले के खैरा थाना क्षेत्र का है. जहां मांगो बंदर पुलिया के पास धनबाद से आ रही मछली लदा ट्रक अनियंत्रित होकर भोजन रविदास का घर को तोड़ते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मिल रही जानकारी के अनुसार ट्रक पर लाखों रुपये की मछली लदी होने का अनुमान है. दूसरी तरफ मकान की क्षति होने से घर वाले काफी परेशान हैं. घर के मालिक रविदास ने बताया कि घर के आगे का दीवार टूट गया है. इस दुर्घटना में करीब एक लाक रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है.