जमुई: चंद्रदीप थाना क्षेत्र के इस्लामनगर मोड़ के पास सड़क किनारे मिट्टी गिराने को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में 5 लोग घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के इस्लामनगर में चिमनी ईंट-भट्ठा चलाने को लेकर जितेंद्र की ओर से मिट्टी गिराया जा रहा था.
वहीं बगल में ही हावु नगर निवासी भगवान महतो अपना भवन निर्माण करा रहे थे. उन्होंने जब अपनी जमीन पर मिट्टी गिराने का विरोध किया. तो दोनों पक्षों के बीच जमकर झड़प हो गई.
गोलीबारी में 5 लोग घायल
इस दौरान गोलीबारी भी की गई. जिसमें 5 लोग घायल हो गए. वहीं भगवान महतो के पैर में गोली लगने पर उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल भगवान महतो ने बताया कि जब वह अपनी जमीन पर मकान का निर्माण करा रहे थे, तभी जितेंद्र महतो, मनोज मेहता सहित अन्य लोग आये ओर जबरन मिट्टी गिराने लगे. इसका विरोध करने पर मनोज महतो ने उसके पैर में गोली मार दी. जिसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी के बाद चंद्रदीप थाना के थानाध्यक्ष सुनील कुमार अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घायल को इलाज के लिए अलीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. इस मामले में दोनों तरफ से आवेदन दिया गया है. जिसके आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.