जमुई: सदर थाना क्षेत्र के अभयपुर गांव में शुक्रवार को 4 फीट के रास्ते को घेरने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर रोड़ेबाजी हुई. मारपीट की घटना के साथ एक पक्ष की तरफ से 4 राउंड फायरिंग भी की गई. हालांकि, गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ. घटना के बाद गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव बरकरार है. वहीं, स्थानीय पुलिस गांव में कैम्प कर रही है.
अभयपुर निवासी देवनंदन महतो और बुलो यादव के बीच 4 फीट के रास्ते को लेकर कई वर्षों से विवाद चल रहा है. पहले भी दोनों के बीच झड़प हो चुकी है. शुक्रवार की सुबह जब देवेंद्र महतो अपनी जमीन की घेराबंदी करवा रहा था तभी पड़ोसी बुलो यादव ने रोक लगा दी. दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और देखते ही देखते दोनों तरफ से रोड़ेबाजी होने लगी. इस दौरान गांव के ही एक युवक ने चार राउंड गोलीबारी भी की. हालांकि इस गोलीबारी में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ.
दोनों पक्ष से कई लोग घायल
भूमि विवाद को लेकर हुई रोड़ेबाजी में एक पक्ष से देवनंदन महतो, अनुज महतो, राजेश कुमार, मनोज घायल हो गए. वहीं, दूसरे पक्ष से बुलो यादव राधे कुमार, चंदन सहित चार लोग घायल है. गंभीर रुप से घायल 2 लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के बाद सदर थानाध्यक्ष सुभाष सिंह पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.