ETV Bharat / state

जमुई में आग ने कई परिवारों के आशियाने छीने, घर में रखे नकदी और सामान जलकर राख

बिहार के जमुई में आगजनी की घटना (Arson incident in Jamui) सामने आई है. छठ पर्व के मौके पर घाट पर गए सात परिवार के घर जलकर राख हो गए हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में आगजनी की घटना
जमुई में आगजनी की घटना
author img

By

Published : Oct 31, 2022, 2:12 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में छठ घाट पर अर्घ्य देने गए परिवार के घर में भीषण आगजनी की घटना (Fire in Jamui) सामने आई है. आग इतनी भयंकर थी कि एक साथ सात घर का सामान जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार जमुई टाउन थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मुहल्ले में नरेश डोम उनके साढू धर्मेंद्र डोम, अशोक डोम सहित अन्य गोतिया लोगों का मिलाकर कुल सात घर जलकर राख हो गया. फिलहाल आग लगने की वजह पता नहीं चल पाई है.

पढ़ें-जमुई: घर में लगी आग, 4 लाख की संपत्ति राख


डेढ़ लाख रूपया जलकर राख: सभी मकान बांस, बल्ली, खपरैल ईट, मिट्टी से बने कच्चे मकान थे. घटना में पीड़ित नरेश डोम ने बताया कि आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. जब ग्रामीणों ने हल्ला हल्ला किया तो वह सभी घाट से दौड़कर अपने घर आए. वहां पहुंचकर देखा तो सारा सामान जलकर राख हो गया जिसमें गल्ला, राशन, कपड़ा, पंखा, चौकी ये सभी शामिल है. नहीं पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी बीमार रहती है जिसके इलाज के लिए लगभग डेढ़ लाख रूपया घर पर रखा था वह भी जलकर राख हो गया.

"कैसे आग लगी ये तो पता नहीं चल पाया, जब हल्ला हुआ तो हमलोग दौड़कर अपने घर पहुंचे. वहां देखा सारा सामान जलकर राख हो गया था. गल्ला, राशन, कपड़ा, पंखा, चौकी कुछ भी नहीं बचा. मेरी पत्नी बीमार रहती है उसके इलाज के लिए लगभग डेढ़ लाख रूपया घर में रखा था, वो भी जलकर राख हो गया."-नरेश डोम, पीड़ित

मौके पर पहुंची प्रशासन: पीड़ित परिवार वालों का कहना है कि हल्ला होने पर जब वो लोग दौड़कर घर पहुंचे तो देखा कि आसपास के कुछ लोग जो घाट पर नहीं जा पाऐ थे आग बुझाने का भरकस प्रयास कर रहे थे. इसी बीच किसी ने प्रशासन को भी सूचना दे दी थी. अग्निशमन वाहन कर्मी और पुलिस भी पहुंच चुकी थी. सभी मिलकर आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और आग बेकाबू हो गई थी. कुछ समाजसेवी भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को रूपयों की मदद की.


"सभी मकान बांस, बल्ली, खपरैल, ईट-मिट्टी से बना कच्चा मकान था. घटना में सब कुछ जलकर राख हो गया है. जिससे सात परिवार के रहने का ठिकाना नहीं बचा है."-कमलुद्दीन, समाजसेवी

पढ़ें-लखीसराय: झोपड़ी में अचानक आग लगने से हजारों की संपत्ति राख

जमुई: बिहार के जमुई में छठ घाट पर अर्घ्य देने गए परिवार के घर में भीषण आगजनी की घटना (Fire in Jamui) सामने आई है. आग इतनी भयंकर थी कि एक साथ सात घर का सामान जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार जमुई टाउन थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मुहल्ले में नरेश डोम उनके साढू धर्मेंद्र डोम, अशोक डोम सहित अन्य गोतिया लोगों का मिलाकर कुल सात घर जलकर राख हो गया. फिलहाल आग लगने की वजह पता नहीं चल पाई है.

पढ़ें-जमुई: घर में लगी आग, 4 लाख की संपत्ति राख


डेढ़ लाख रूपया जलकर राख: सभी मकान बांस, बल्ली, खपरैल ईट, मिट्टी से बने कच्चे मकान थे. घटना में पीड़ित नरेश डोम ने बताया कि आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. जब ग्रामीणों ने हल्ला हल्ला किया तो वह सभी घाट से दौड़कर अपने घर आए. वहां पहुंचकर देखा तो सारा सामान जलकर राख हो गया जिसमें गल्ला, राशन, कपड़ा, पंखा, चौकी ये सभी शामिल है. नहीं पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी बीमार रहती है जिसके इलाज के लिए लगभग डेढ़ लाख रूपया घर पर रखा था वह भी जलकर राख हो गया.

"कैसे आग लगी ये तो पता नहीं चल पाया, जब हल्ला हुआ तो हमलोग दौड़कर अपने घर पहुंचे. वहां देखा सारा सामान जलकर राख हो गया था. गल्ला, राशन, कपड़ा, पंखा, चौकी कुछ भी नहीं बचा. मेरी पत्नी बीमार रहती है उसके इलाज के लिए लगभग डेढ़ लाख रूपया घर में रखा था, वो भी जलकर राख हो गया."-नरेश डोम, पीड़ित

मौके पर पहुंची प्रशासन: पीड़ित परिवार वालों का कहना है कि हल्ला होने पर जब वो लोग दौड़कर घर पहुंचे तो देखा कि आसपास के कुछ लोग जो घाट पर नहीं जा पाऐ थे आग बुझाने का भरकस प्रयास कर रहे थे. इसी बीच किसी ने प्रशासन को भी सूचना दे दी थी. अग्निशमन वाहन कर्मी और पुलिस भी पहुंच चुकी थी. सभी मिलकर आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और आग बेकाबू हो गई थी. कुछ समाजसेवी भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को रूपयों की मदद की.


"सभी मकान बांस, बल्ली, खपरैल, ईट-मिट्टी से बना कच्चा मकान था. घटना में सब कुछ जलकर राख हो गया है. जिससे सात परिवार के रहने का ठिकाना नहीं बचा है."-कमलुद्दीन, समाजसेवी

पढ़ें-लखीसराय: झोपड़ी में अचानक आग लगने से हजारों की संपत्ति राख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.