जमुई: जिले के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के गुनियाथर पंचायत के कडरबंधवा गांव से बीस किलोग्राम का शक्तिशाली कंटेनर बम बरामदगी के मामले में पुलिस ने आठ नक्सलियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं पुलिस न नक्सलियों की गिरफ्तारी को लेकर व्यापक सर्च अभियान शुरू किया है.
जानकारी के अनुसार, बिहार-झारखंड सीमा पर सीआरपीएफ द्वारा सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान शनिवार की सुबह कडरबंधवा गांव के पास एक बीस किलोग्राम का कंटेनर बम बरामद हुआ. इस मामले में एसआई विवेक के आवेदन पर भेलवाघाटी थाना में कांड संख्या 1/21 के तहत का जमुई के माओवादी कमांडर और स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य पिंटू राणा, मतलु तुरी सहित आठ नक्सलियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें:- सड़क किनारे छुपाकर रखा 20 किलो आइईडी बरामद, निशाने पर थे CRPF जवान
इलाके में व्यापक सर्च अभियान शुरू
दर्ज मुकदमें में माओवादियों के खिलाफ पुलिस कर्मियों को निशाना बनाने के दृष्टिकोण से आइईडी को प्लांट करने का आरोप है. भेलवाघाटी के थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने इसकी पुष्टि की है. साथ ही नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में व्यापक सर्च अभियान शुरू किया है.
ये भी पढ़ें:- ईटीवी भारत की खास रिपोर्ट, आसान भाषा में जानें बजट की ABCD
शनिवार की सुबह मिला था शक्तिशाली बम
बता दें कि भेलवाघाटी थाना पुलिस और सीआरपीएफ बी-7 बटालियन द्वारा चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान शनिवार की सुबह आठ बजे भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के कडरबंधवा गांव के पास झाड़ी में छिपाकर रखा गया एक शक्तिशाली कंटेनर बम को बरामद किया गया था. बम बरामदगी के बाद बीडीडीएस की टीम द्वारा कडरबंधवा में ही कंटेनर बम को निष्क्रिय कर दिया गया था. पुलिस ने नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में व्यापक छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है.