जमुई: सोमवार को शहर के कचहरी चौक पर प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरुषोत्तम त्रिवेदी, अनुमंडल पदाधिकारी लखिन्द्र पासवान और पुलिस पदाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के नेतृत्व में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान 60 लोगों को बिना मास्क के पकड़ा गया. जिसके बाद उनसे दंड स्वरूप 50 प्रति व्यक्ति जुर्माना लिया गया. जागरूकता के लिए उन्हें दो मास्क फ्री में दिए गए.
मास्क पहनने की अनिवार्यता
मिली जानकारी के अनुसार जिले में काफी तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जिला प्रशासन की ओर से यह अभियान मुख्यत आम जनों के बीच में जागरूकता लाने के लिए चलाया गया. इस बाबत एसडीओ लखिन्द्र पासवान ने बताया कि यह अभियान जमुई के सभी प्रखंडों में एक साथ चलाया जा रहा है. आगे भी चलाया जाएगा.
50 रुपये का जुर्माना
प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरुषोत्तम त्रिवेदी ने बताया कि सभी लोगों को मास्क पहनने की अनिवार्यता को समझनी चाहिए. इसका पालन किया जाना चाहिए. इस मौके पर कई लोगों को जुर्माना लगाया गया. जिसमें महत्वपूर्ण बात यह रही कि एक डॉक्टर गौरव कुमार भी बिना मास्क के वाहन चलाते हुए पकड़े गए. जिन्हें 50 रुपये का जुर्माना लगाया गया.
बिना मास्क के नहीं निकलें बाहर
डॉ. गौरव कुमार ने स्वयं आगे बढ़कर जुर्माना भरा. उन्होंने बताया कि मैं जुर्माना देकर सभी लोगों को यह संदेश देना चाहता हूं कि बिना मास्क के कभी भी बाहर ना निकलें. ना ही अपने परिवार के सदस्यों को बाहर निकलने दें. वहीं बीडीओ पुरुषोत्तम त्रिवेदी ने जिलेवासियों से निवेदन करते हुए कहा कि मास्क का प्रयोग करें और बेवजह घरों से बाहर ना निकलें. इस महामारी के खिलाफ हम सब को मिलकर लड़ना है. स्वयं सुरक्षित रह कर अपने समाज, अपने शहर और अपने देश को सुरक्षित रखना है.