जमुईः बिहार के जमुई जिले में गणेश प्रतिमा विसर्जन (Fight In Ganesh Puja In Jamui) के दौरान मारपीट में 8 लोग घायल हो गये. परिजनों ने सभी घायलों को जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में 4 लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है. मामला जिले के मामला जिले के सिकंदरा प्रखंड के सुंदर बाद गांव का है. बताया जा रहा है कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान बच्चों के बीच विवाद में बड़े लोग कूद गये. बच्चों को समझाने के बजाय बड़े लोग आपस में पिस्टल, लाठी, टांगी, रड और खांती से मारपीट पर उतर गये. स्थानीय लोगों के बीच बचाव के बाद स्थिति सामान्य हुई.
पढ़ें-नवादा में मूर्ति विसर्जन के दौरान मारपीट, 6 लोग गंभीर रूप से घायल, 4 पटना रेफर
"गणेश पूजा के बाद गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान बच्चों के बीच आपस में झगड़ा हो गया था. हमलोग छुड़ाने गए. अपने बच्चों को छुड़कार घर ले आये. लेकिन जो लोग पहले झगड़ा कर रहे थे, उनके परिवार वालों के तरफ से लगातार गाली-गलौज किया जा रहा था. हरवे-हथियार के साथ पहुंचकर हमला कर दिया. हमलोग खाली हाथ थे, जिसमें हमारे तरफ से कई लोग घायल हो गये."- रिंकू देवी, पीड़ित
12 से ज्यादा लोगों ने किया हमलाः घायलों में प्रहलाद यादव, रामप्यारे यादव, संतु कुमार, पुष्पा कुमारी, सुमो देवी, कुंती देवी, अनिल यादव, रिंकू देवी, रामेश्वर यादव और नैना देवी शामिल हैं. पीड़ित रिंकू देवी ने बताया कि हमलावर 12 से अधिक की संख्या में थे. कुछ लोगों को पहचाने हैं. कुछ को नहीं. हम लोग खाली हाथ थे. उन लोगों के पास पिस्टल, खंती, लोहे का रड, चाकू, लाठी, डंटा कई प्रकार के हरवे-हथियार था, जिस कारण हमारे पश्र के सभी लोग घायल हो गये.