ETV Bharat / state

जमुई में बुजुर्ग किसान से मांगी एक लाख की रंगदारी, नहीं देने पर पीट-पीटकर किया अधमरा - ETV Bharat News

जमुई एक बुजुर्ग किसान को बदमाशों ने पीट-पीट कर अधमरा (Miscreants beat up old man in Jamui) कर दिया था. किसान से एक लाख रुपया रंगदारी की मांग की गई थी. रंगदारी नहीं देने पर बुजुर्ग किसान को बदमाशों ने बैट-बल्ला से मारकर अधमरा कर दिया. पढ़ें पूरी खबर..

जमुई में रंगदारी नहीं देने पर बुजुर्ग की पिटाई
जमुई में रंगदारी नहीं देने पर बुजुर्ग की पिटाई
author img

By

Published : Nov 15, 2022, 11:39 AM IST

जमुईः बिहार के जमुई में रंगदारी नहीं देने पर मारपीट का मामला (Old man was beaten up for not paying extortion) सामने आया है. एक बुजुर्ग किसान को बदमाशों ने रंगदारी नहीं देने पर पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. बदमाशों ने किसान से एक लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी. यह मामला लछुआड़ थाना क्षेत्र का है. यहां एक बुजुर्ग किसान सुबह टहलने के लिए निकले थे. तभी दो बदमाशों ने बुजुर्ग को घेर लिया और मारपीट करने लगे.

ये भी पढ़ेंः दबंगों ने एक ही परिवार के 5 लोगों को बुरी तरह से पीटा, सभी घायल सदर अस्पताल में भर्ती

टहलने निकले किसान के साथ की मारपीटः टहलने निकले बुजुर्ग किसान से दो बदमाशों ने एक लाख रुपया रंगदारी की मांग की थी. इसके बाद रंगदारी नहीं देने में असर्थता जताने पर किसान के साथ गाली-गलौज करते हुए बदमाश मारपीट करने लगे. किसान को बदमाशों ने इतना पीटा की वह अधमरा होकर वहीं गिर पड़ा. घायल किसान को इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

किसी से किसान का नहीं था झगड़ाः खुटकट के रहने वाले 65 वर्षीय पीड़ित किसान नरेश प्रसाद यादव ने बताया कि किसी से कोई झगड़ा झंझट नहीं था. हर रोज की तरह आज भी सुबह हम ऐसे ही घूम रहे थे. तभी कस्तूरी रजक आया और बोला की एक लाख रुपया रंगदारी दो. हम बोले अरे बाबू हम किसान आदमी हैं. इतना पैसा कहां से देंगे. इतने में गालीगलौज करते हुए मारपीट करने लगा. दो आदमी मिलकर मेरे साथ मारपीट किया. कस्तूरी रजक और बृजनंदन महतो ने बैट-बल्ला से मारकर घायल कर दिया. मारपीट करने वाला एक खुटकट का है दूसरा कृपारामडीह पैन पर का रहने वाला है.

"मैं रोजाना रूटीन के तहत घर से बाहर टहलने निकला था. तभी दो बदमाशों ने मुझे घेर लिया और एक लाख रंगदारी की मांग की. जब मैंने कहा अरे बाबू हम किसान आदमी हैं. इतना पैसा कहां से देंगे. इतने में गालीगलौज करते हुए मारपीट करने लगा. कस्तूरी रजक और बृजनंदन महतो ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया" - नरेश यादव, बुजुर्ग किसान

जमुईः बिहार के जमुई में रंगदारी नहीं देने पर मारपीट का मामला (Old man was beaten up for not paying extortion) सामने आया है. एक बुजुर्ग किसान को बदमाशों ने रंगदारी नहीं देने पर पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. बदमाशों ने किसान से एक लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी. यह मामला लछुआड़ थाना क्षेत्र का है. यहां एक बुजुर्ग किसान सुबह टहलने के लिए निकले थे. तभी दो बदमाशों ने बुजुर्ग को घेर लिया और मारपीट करने लगे.

ये भी पढ़ेंः दबंगों ने एक ही परिवार के 5 लोगों को बुरी तरह से पीटा, सभी घायल सदर अस्पताल में भर्ती

टहलने निकले किसान के साथ की मारपीटः टहलने निकले बुजुर्ग किसान से दो बदमाशों ने एक लाख रुपया रंगदारी की मांग की थी. इसके बाद रंगदारी नहीं देने में असर्थता जताने पर किसान के साथ गाली-गलौज करते हुए बदमाश मारपीट करने लगे. किसान को बदमाशों ने इतना पीटा की वह अधमरा होकर वहीं गिर पड़ा. घायल किसान को इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

किसी से किसान का नहीं था झगड़ाः खुटकट के रहने वाले 65 वर्षीय पीड़ित किसान नरेश प्रसाद यादव ने बताया कि किसी से कोई झगड़ा झंझट नहीं था. हर रोज की तरह आज भी सुबह हम ऐसे ही घूम रहे थे. तभी कस्तूरी रजक आया और बोला की एक लाख रुपया रंगदारी दो. हम बोले अरे बाबू हम किसान आदमी हैं. इतना पैसा कहां से देंगे. इतने में गालीगलौज करते हुए मारपीट करने लगा. दो आदमी मिलकर मेरे साथ मारपीट किया. कस्तूरी रजक और बृजनंदन महतो ने बैट-बल्ला से मारकर घायल कर दिया. मारपीट करने वाला एक खुटकट का है दूसरा कृपारामडीह पैन पर का रहने वाला है.

"मैं रोजाना रूटीन के तहत घर से बाहर टहलने निकला था. तभी दो बदमाशों ने मुझे घेर लिया और एक लाख रंगदारी की मांग की. जब मैंने कहा अरे बाबू हम किसान आदमी हैं. इतना पैसा कहां से देंगे. इतने में गालीगलौज करते हुए मारपीट करने लगा. कस्तूरी रजक और बृजनंदन महतो ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया" - नरेश यादव, बुजुर्ग किसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.