जमुई: 8 नबंवर को ट्रेक्टर से एक्सीडेंट होने पर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. गंभीर अवस्था में उसे पटना रेफर कर दिया गया था. जहां उसका इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत के बाद जमुई पहुंचते ही परिजन और ग्रामीणों ने जमुई-लखीसराय मार्ग पर ढंढ के पास सड़क जाम कर दिया और परिवार के भरण पोषण के लिए प्रशासन से मुआवजे की मांग करने लगे.
आक्रोशित परिजनों ने की मुआवजे की मांग
आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने सोमवार को जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग को ढंढ गांव के समीप जाम कर दिया. जाम के कारण दो घंटें तक उक्त मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित रहा. सड़क के दोनों किनारे वाहनों की लंबी कतार लगी रही. इस दौरान आक्रोशित परिजन मुआवजे की मांग कर थेे. सूचना के लगभग दो घंटे के बाद टाउन थाने से पुलिसकर्मी पहुंचे. आक्रोशित परिजन को समझा-बुझा कर मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.
इलाज में खत्म हुई जमा पूंजी
मृतक युवक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के बरहेन गांव निवासी नरेश राम के 32 वर्षीय पुत्र संजीत के रूप में हुई है. मृतक की पत्नी और चचेरे भाई ने ईटीवी भारत के संवाददाता से बात करते हुए कहा कि परिवार में कमाने वाला सिर्फ रंजीत ही था. मृतक का एक छोटा बच्चा है. अब परिवार का भरण पोषण कैसे होगा यही चिंता सता रही है. जो भी जमा पूंजी थी इलाज में खत्म हो गई. प्रशासन से कुछ मुआवजा मिल जाता तो राहत होती.