जमुई: लॉक डाउन के आठवें दिन जमुई जिले में इसका व्यापक असर देखा जा रहा है. जहां तमाम दुकानें बंद हैं तो वहीं सड़के भी सुनसान दिख रही है. हालांकि गुरुवार को रामनवमी होने के कारण सुबह कुछ लोगों की चहलकदमी दिखी. लेकिन जैसे ही इस बात की जानकारी जिला प्रशासन के अधिकारियों को लगी उन्होंने सख्ती दिखाई. वहीं सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के मरकज से 6 लोग जिले में लौटे है. जिसकी जानकारी के बाद जिला प्रशासन और अलर्ट हो गई है.
भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनातघरों में रहने की दी गई हिदायत
बता दें कि विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से जहां पूरा देश सहमा हुआ है. वहीं, सड़कों पर भी इसका व्यापक असर दिखने लगा है. जिले के तमाम अधिकारी कोरोना से बचाव को लेकर तरह-तरह के कार्यक्रम चला रहे हैं. ताकि लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जा सके. वहीं, बुधवार को माइक से लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचने को लेकर घरों में रहने की हिदायत दी गई.