जमुई: बिहार के जमुई में प्रखंड कृषि पदाधिकारी को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. जिले के झाझा थाना क्षेत्र (Jhajha Police station Area) में खलासी मोहल्ला में देसी शराब के नशे में प्रखंड कृषि पदाधिकारी और झारखंड देवघर से आ रहे 32 कांवरियों को बिहार में पहुंचते ही उत्पाद विभाग की टीम ने धर दबोचा (32 Kawariyan Arrested After Drunk Liquor) है. पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद उत्पाद थाना हाजत में रखा गया है. बताया जाता है कि उनलोगों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेजा जायेगा.
यह भी पढ़ें: Bihar Budget 2022: बिहार में कृषि विभाग के लिए 7712.30 करोड़ रुपए आवंटित
शराब के नशे में कृषि पदाधिकारी गिरफ्तार: दरअसल, जमुई में प्रखंड कृषि पदाधिकारी मधुसुदन रजक को जिले के खल्लासी मोहल्ले में देसी शराब के साथ दिन की शुरुआत होता था. इसी दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर झूम बराबर झूम गाने पर झूम रहे प्रखंड कृषि पदाधिकारी को रंगे हाथ पकड़ लिया. जब अधिकारी को मालूम हुआ कि पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया है उसके बाद उसके पैरों तले जमीन खिसक गया फिर उसने नये तरकीब को अपनाते हुए अपने पद का धौंस दिखाते हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने पुलिस को डराकर वहां से पुलिस की नजरों से बचकर निकलने का प्रयास करने लगा. इसके बावजूद भी उस अधिकारी की एक न चली.
विभाग ने लोगों ने छुड़ाने का प्रयास किया: वहीं कृषि पदाधिकारी के गिरफ्तारी की सूचना विभाग को मिलने के बाद कृषि विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारी उसे छुड़ाने की कोशिश करने लगे. लेकिन कोई भी प्रयास काम न आया और पुलिस उसे गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर चली गई. कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम जल्दी से कृषि पदाधिकारी को लेकर चली गई. कृषि पदाधिकारी ने बचने के लिए लाखों रुपये देने के लिए तैयार हुआ था. लेकिन उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों ने छोड़ने से इनकार कर दिया.
'पूरे जिले को नाकेबंदी करके शराब पीने वाले को और बेचने वाले को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं. चंद्रशेखर सिंह महाविद्यालय सोनो के पास उत्पाद विभाग का चेकपोस्ट है. झारखंड से शराब पीकर बिहार में प्रवेश करते हुए 32 कांवड़ियों की गिरफ्तारी हुई है'- संजीव कुमार ठाकुर, उत्पाद अधीक्षक, जमुई
यह भी पढ़ें: अजबे है कृषि विभाग.. राज्य मुख्यालय ने कर दिया रिटायर्ड बीएओ का ट्रांसफर