ETV Bharat / state

पहले चरण में चुनाव आयोग के दावों का निकला दम, एक साथ कई जिलों में दर्जनों EVM खराब - जमुई में ईवीएम खराब

जमुई के साथ कई जिलों में मतदान केंद्रों पर ईवीएम खराब होने के कारण अभी तक मतदान शुरू नहीं हो पाया है, तो वही कई जगहों पर घंटों बाद मतदान शुरू हो पाया है. इस दौरान मतदाताओं को इंतजार करना पड़ रहा है.

EVM खराब होने से मतदान घंटों बाधित.
EVM खराब होने से मतदान घंटों बाधित.
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 9:45 AM IST

Updated : Oct 28, 2020, 12:24 PM IST

पटना/जमुई: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान डाले जा रहे हैं. वहीं राज्य के कई जिलों में ईवीएम खराब होने की शिकायत मिल रही है. वहीं जमुई जिले के आदर्श मतदान केंद्र संख्या 192 तथा झाझा विधानसभा क्षेत्र के विधान प्रखंड अंतर्गत नयागांव बूथ संख्या 99 सहित दर्जनों जगहों पर ईवीएम खराब होने से घंटों से मतदान प्रभावित रहा. इस दौरान आदर्श मतदान केंद्र हाई-स्कूल में मतदाताओं ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा भी किया.

ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं की लंबी कतार
पहले चरण के मतदान के दौरान जिले के तमाम इलाकों में मतदाताओं की लंबी लाइनें देखी गई. सुबह से ही लोग सारे काम छोड़ अपने मतदान में लगे हुए थे. लेकिन कई जगहों पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान बाधित रहा. हालांकि इस दौरान जिला प्रशासन के द्वारा खराब ईवीएम को बदला गया, जिसके बाद मतदान की प्रक्रिया सुचारू रूप से चालू की गई.

देखें रिपोर्ट.

यहां भी मिली EVM खराब की शिकायत

  • बांका में कटोरिया के बूथ संख्या 14 पर ईवीएम खराब होने के कारण पूरा सेट बदला गया. वहीं बूथ संख्या 65 और 21 पर केवल वीवीपैट चेंज किय गया. कटोरिया के बूथ संख्यां 76 पंचायत भवन कठौन में आधा घंटा तक मतदान बाधित रहा, लेकिन अब मतदान शुरू हो गया है.
  • भोजपुर के राजौन में ईवीएम खराब होने की शिकायत मिली थी. यहां बूथ संख्या 82 उच्च विद्यालय नवादा में अब तक पोलिंग शुरू नहीं हो पाया है. ईवीएम खराब होने की शिकायत 15 बूथों से मिल रही है.
  • गया के इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 14-15 में ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित है. साथ ही कुर्था विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 212 में भी ईवीएम खराब होने के कारण मतदान रुका हुआ है.
  • गया के अतरी विधान सभा के मतदान केंद्र संख्या 71 पर ईवीएम खराब होने की सूचना मिली है.
  • रोहतास के डेहरी विधानसभा के मॉडल बूथ संख्या 240 ईवीएम खराब होने के कारण मतदान शुरू नहीं हो सका है.
  • बांका के अमरपुर विधानसभा के बूथ संख्या 129 और 132 पर भी ईवीएम खराब होने की सूचना मिली है.
  • औरंगाबाद के ओबरा विधानसभा के बूथ नंबर 182 पर ईवीएम खराब होने की सूचना
  • जमुई के वीवीपैट, ईवीएम की खराबी की सूचना, बूथ संख्या 37A, 36 A, और 36 पर अभी भी मतदान बाधित
जिला का नाम BUCUVVPAT
गया 7519
अरवल 2 1 1
लखीसराय 222
बांका111
पटना 5818
भोजपुर 25
कैमूर 4
रोहतास4414

पटना/जमुई: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान डाले जा रहे हैं. वहीं राज्य के कई जिलों में ईवीएम खराब होने की शिकायत मिल रही है. वहीं जमुई जिले के आदर्श मतदान केंद्र संख्या 192 तथा झाझा विधानसभा क्षेत्र के विधान प्रखंड अंतर्गत नयागांव बूथ संख्या 99 सहित दर्जनों जगहों पर ईवीएम खराब होने से घंटों से मतदान प्रभावित रहा. इस दौरान आदर्श मतदान केंद्र हाई-स्कूल में मतदाताओं ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा भी किया.

ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं की लंबी कतार
पहले चरण के मतदान के दौरान जिले के तमाम इलाकों में मतदाताओं की लंबी लाइनें देखी गई. सुबह से ही लोग सारे काम छोड़ अपने मतदान में लगे हुए थे. लेकिन कई जगहों पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान बाधित रहा. हालांकि इस दौरान जिला प्रशासन के द्वारा खराब ईवीएम को बदला गया, जिसके बाद मतदान की प्रक्रिया सुचारू रूप से चालू की गई.

देखें रिपोर्ट.

यहां भी मिली EVM खराब की शिकायत

  • बांका में कटोरिया के बूथ संख्या 14 पर ईवीएम खराब होने के कारण पूरा सेट बदला गया. वहीं बूथ संख्या 65 और 21 पर केवल वीवीपैट चेंज किय गया. कटोरिया के बूथ संख्यां 76 पंचायत भवन कठौन में आधा घंटा तक मतदान बाधित रहा, लेकिन अब मतदान शुरू हो गया है.
  • भोजपुर के राजौन में ईवीएम खराब होने की शिकायत मिली थी. यहां बूथ संख्या 82 उच्च विद्यालय नवादा में अब तक पोलिंग शुरू नहीं हो पाया है. ईवीएम खराब होने की शिकायत 15 बूथों से मिल रही है.
  • गया के इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 14-15 में ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित है. साथ ही कुर्था विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 212 में भी ईवीएम खराब होने के कारण मतदान रुका हुआ है.
  • गया के अतरी विधान सभा के मतदान केंद्र संख्या 71 पर ईवीएम खराब होने की सूचना मिली है.
  • रोहतास के डेहरी विधानसभा के मॉडल बूथ संख्या 240 ईवीएम खराब होने के कारण मतदान शुरू नहीं हो सका है.
  • बांका के अमरपुर विधानसभा के बूथ संख्या 129 और 132 पर भी ईवीएम खराब होने की सूचना मिली है.
  • औरंगाबाद के ओबरा विधानसभा के बूथ नंबर 182 पर ईवीएम खराब होने की सूचना
  • जमुई के वीवीपैट, ईवीएम की खराबी की सूचना, बूथ संख्या 37A, 36 A, और 36 पर अभी भी मतदान बाधित
जिला का नाम BUCUVVPAT
गया 7519
अरवल 2 1 1
लखीसराय 222
बांका111
पटना 5818
भोजपुर 25
कैमूर 4
रोहतास4414
Last Updated : Oct 28, 2020, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.