ETV Bharat / state

Jamui News: ईवीएम लदी चार कंटेनर सोनपे नदी में फंसा, बिना सुरक्षा के 24 घंटे से है खड़ा

हैदराबाद से जमुई चार कंटेनर में ईवीएम लायी जा रही थी. जमुई में ईवीएम को क्लेक्ट्रेट में उतारना था. रविवार दोपहर को कंटेनर जमुई में सोनपे नदी में बालू में फंस गया. उसके बाद कंटेनर बिना किसी सुरक्षा के सुनसान इलाके में खड़ी. ड्राइवर की मानें तो अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहे हैं. पढ़ें, विस्तार से.

जमुई में ईवीएम लदी कंटेनर नदी में फंसा
जमुई में ईवीएम लदी कंटेनर नदी में फंसा
author img

By

Published : May 1, 2023, 3:42 PM IST

जमुई में ईवीएम लदी कंटेनर नदी में फंसा.

जमुईः बिहार के जमुई में चार कंटेनर में हैदराबाद से ईवीएम लायी जा रही थी. जमुई में ईवीएम को क्लेक्ट्रेट में उतारना था. रविवार दोपहर को कंटेनर जमुई में प्रवेश कर गया. वहां से क्लेक्ट्रेट ले जाने के दौरान सोनपे नदी में चारो कंटेनर फंस गया. मुख्यालय से लगभग तीन किलोमीटर दूर सोनपे नदी किनारे बालू में ईवीएम लदी कंटेनर फंसा हुआ है. कंटेनर में ईवीएम है, इसके बाद भी इसकी सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी.

इसे भी पढ़ेंः Jamui News: दूसरी महिला से बात करने का पत्नी ने किया विरोध तो पति ने बंधक बनाकर पीटा

"चार कंटेनर में भरकर लगभग 2000 से अधिक ईवीएम हैदराबाद से लायी गयी. कल रविवार दिन के दो बजे ही हमलोग यहां पहुंचे. गाड़ी में लोकल आदमी घुस गया रास्ता बताने के नाम पर गाड़ी बालू में फंसवा दी"- रामबाबू, कंटेनर चालक

अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहेः जानकारी देते हुऐ कंटेनर चालक रामबाबू ने बताया कि हैदराबाद से ईवीएम लायी जा रही थी. बोला गया कि जमुई कलेक्ट्रेट के पास पहुंचाना है. रविवार दोपहर लगभग 2 बजे सोनपे नदी के पास पहुंचे. नदी किनारे बालू में कंटेनर फंसा है. लगभग 24 घंटे होने को है कोई भी वरीय अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहे है. ईवीएम लदी कंटेनर बालू में फंसा हुआ है. मौके पर पहुंचा सरकारी कर्मी मुसाइद अली से इस बाबत पूछने पर उसने वीडियो बनाने से मना किया. उसने कहा कि कंटेनर अधिकारी आएंगे तो निकलवाएंगे. उसने बताया कि उसे गाड़ी खाली करवाने के लिऐ भेजा गया है.

वेयर हाउस में पहुंचाया जाना थाः जमुई जिला मुख्यालय से लगभग तीन किलोमीटर दूर किउल नदी के उपर सिकरिया सोनपे इलाके में सुनसान इलाके में बनाऐ गए वेयर हाउस में पहुंचाया जाना था. रास्ता नहीं रहने के कारण नदी किनारे बालू के रास्ते कंटेनर को ले जाया जाने लगा. एक कंटेनर का चक्का बालू में धंस गया. वाहन फंस गया. इसके पीछे-पीछे अन्य तीनों कंटेनर रूका रहा. रातभर सुनसान में खड़ी रही गाड़ी चालक उपचालक भटकते रहे.





जमुई में ईवीएम लदी कंटेनर नदी में फंसा.

जमुईः बिहार के जमुई में चार कंटेनर में हैदराबाद से ईवीएम लायी जा रही थी. जमुई में ईवीएम को क्लेक्ट्रेट में उतारना था. रविवार दोपहर को कंटेनर जमुई में प्रवेश कर गया. वहां से क्लेक्ट्रेट ले जाने के दौरान सोनपे नदी में चारो कंटेनर फंस गया. मुख्यालय से लगभग तीन किलोमीटर दूर सोनपे नदी किनारे बालू में ईवीएम लदी कंटेनर फंसा हुआ है. कंटेनर में ईवीएम है, इसके बाद भी इसकी सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी.

इसे भी पढ़ेंः Jamui News: दूसरी महिला से बात करने का पत्नी ने किया विरोध तो पति ने बंधक बनाकर पीटा

"चार कंटेनर में भरकर लगभग 2000 से अधिक ईवीएम हैदराबाद से लायी गयी. कल रविवार दिन के दो बजे ही हमलोग यहां पहुंचे. गाड़ी में लोकल आदमी घुस गया रास्ता बताने के नाम पर गाड़ी बालू में फंसवा दी"- रामबाबू, कंटेनर चालक

अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहेः जानकारी देते हुऐ कंटेनर चालक रामबाबू ने बताया कि हैदराबाद से ईवीएम लायी जा रही थी. बोला गया कि जमुई कलेक्ट्रेट के पास पहुंचाना है. रविवार दोपहर लगभग 2 बजे सोनपे नदी के पास पहुंचे. नदी किनारे बालू में कंटेनर फंसा है. लगभग 24 घंटे होने को है कोई भी वरीय अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहे है. ईवीएम लदी कंटेनर बालू में फंसा हुआ है. मौके पर पहुंचा सरकारी कर्मी मुसाइद अली से इस बाबत पूछने पर उसने वीडियो बनाने से मना किया. उसने कहा कि कंटेनर अधिकारी आएंगे तो निकलवाएंगे. उसने बताया कि उसे गाड़ी खाली करवाने के लिऐ भेजा गया है.

वेयर हाउस में पहुंचाया जाना थाः जमुई जिला मुख्यालय से लगभग तीन किलोमीटर दूर किउल नदी के उपर सिकरिया सोनपे इलाके में सुनसान इलाके में बनाऐ गए वेयर हाउस में पहुंचाया जाना था. रास्ता नहीं रहने के कारण नदी किनारे बालू के रास्ते कंटेनर को ले जाया जाने लगा. एक कंटेनर का चक्का बालू में धंस गया. वाहन फंस गया. इसके पीछे-पीछे अन्य तीनों कंटेनर रूका रहा. रातभर सुनसान में खड़ी रही गाड़ी चालक उपचालक भटकते रहे.





ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.