जमुई: जिले में अपराधी पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. अपराधियों ने दिनदहाड़े टाउन थाने से महज कुछ सौ मीटर की दूरी पर रेडियन कैश मैनेजमेंट के ऐजेंट से रिवाल्वर सटाकर लगभग कलेक्शन का पैसा 11 लाख लूट लिया. इस दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
कैश जमा करने जा रहा था ऐजेंट
मामला टाउन थाना क्षेत्र का है, जहां त्रिपुरारी प्रसाद सिंह रोड पर दिनदहाड़े कलेक्शन ऐजेंट से अपराधियों ने लगभग 11 लाख रूपया लूट लिया. ऐजेंट कलेक्शन का पैसा रेडियन कैश मैनेजमेंट के CMP एकाउंट में जमा कराने SBI के बैंक में जा रहा था, उसी समय बाइक सवार नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.
छानबीन जारी
इस मामले पर सदर डीएसपी लाल बाबू यादव का कहना है कि अभी छानबीन और पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद ही कोई बयान दे पाएंगे. इस बीच पीड़ित ऐजेंट ने घटना को लेकर टाउन थाने में आवेदन दिया है.