ETV Bharat / state

जमुई में दिनदहाड़े 11 लाख की लूट, बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम - दो बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

ऐजेंट कलेक्शन का पैसा जमा कराने SBI बैंक जा रहा था. उसी दौरान बाइक सवार नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.

पुलिस
author img

By

Published : Jun 3, 2019, 7:52 PM IST

जमुई: जिले में अपराधी पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. अपराधियों ने दिनदहाड़े टाउन थाने से महज कुछ सौ मीटर की दूरी पर रेडियन कैश मैनेजमेंट के ऐजेंट से रिवाल्वर सटाकर लगभग कलेक्शन का पैसा 11 लाख लूट लिया. इस दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

कैश जमा करने जा रहा था ऐजेंट
मामला टाउन थाना क्षेत्र का है, जहां त्रिपुरारी प्रसाद सिंह रोड पर दिनदहाड़े कलेक्शन ऐजेंट से अपराधियों ने लगभग 11 लाख रूपया लूट लिया. ऐजेंट कलेक्शन का पैसा रेडियन कैश मैनेजमेंट के CMP एकाउंट में जमा कराने SBI के बैंक में जा रहा था, उसी समय बाइक सवार नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.

कलेक्शन ऐजेंट का बयान
बड़े दुकानदारों से करता था कैश कलेक्शनरेडियन कैश मैनेजमेंट के ऐजेंट ललित सिंह ने बताया कि बड़े दुकानदारों और प्रतिष्ठानों से पैसा लेने के बाद शहर के महिसौड़ी चौकष पर स्थित वी-मार्ट से कलेक्शन का पैसा लेकर त्रिपुरारी सिंह मार्ग से जमा कराने SBI बैंक जा रहे थे. उसी वक्त टी पी सिंह रोड पर दो बाइक सवार अपराधियों ने घेर लिया. अपराधी गमछा से मुंह को ढ़के हुए थे. अपराधियों ने रिवॉल्वर निकालकर फायरिंग किया और मेरे कनपट्टी पर रिवाल्वर सटाकर पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए.

छानबीन जारी
इस मामले पर सदर डीएसपी लाल बाबू यादव का कहना है कि अभी छानबीन और पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद ही कोई बयान दे पाएंगे. इस बीच पीड़ित ऐजेंट ने घटना को लेकर टाउन थाने में आवेदन दिया है.

जमुई: जिले में अपराधी पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. अपराधियों ने दिनदहाड़े टाउन थाने से महज कुछ सौ मीटर की दूरी पर रेडियन कैश मैनेजमेंट के ऐजेंट से रिवाल्वर सटाकर लगभग कलेक्शन का पैसा 11 लाख लूट लिया. इस दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

कैश जमा करने जा रहा था ऐजेंट
मामला टाउन थाना क्षेत्र का है, जहां त्रिपुरारी प्रसाद सिंह रोड पर दिनदहाड़े कलेक्शन ऐजेंट से अपराधियों ने लगभग 11 लाख रूपया लूट लिया. ऐजेंट कलेक्शन का पैसा रेडियन कैश मैनेजमेंट के CMP एकाउंट में जमा कराने SBI के बैंक में जा रहा था, उसी समय बाइक सवार नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.

कलेक्शन ऐजेंट का बयान
बड़े दुकानदारों से करता था कैश कलेक्शनरेडियन कैश मैनेजमेंट के ऐजेंट ललित सिंह ने बताया कि बड़े दुकानदारों और प्रतिष्ठानों से पैसा लेने के बाद शहर के महिसौड़ी चौकष पर स्थित वी-मार्ट से कलेक्शन का पैसा लेकर त्रिपुरारी सिंह मार्ग से जमा कराने SBI बैंक जा रहे थे. उसी वक्त टी पी सिंह रोड पर दो बाइक सवार अपराधियों ने घेर लिया. अपराधी गमछा से मुंह को ढ़के हुए थे. अपराधियों ने रिवॉल्वर निकालकर फायरिंग किया और मेरे कनपट्टी पर रिवाल्वर सटाकर पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए.

छानबीन जारी
इस मामले पर सदर डीएसपी लाल बाबू यादव का कहना है कि अभी छानबीन और पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद ही कोई बयान दे पाएंगे. इस बीच पीड़ित ऐजेंट ने घटना को लेकर टाउन थाने में आवेदन दिया है.

Intro:जमुई रेडियन कैश मनेजमेंट के ऐजेंट से दिनदहाड़े लगभग 11 लाख कैश लूट लिया वाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने रिवाल्वर सटाकर लूट के दौरान दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने फायरिंग भी किया


Body:जमुई " अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दिनदहाड़े टाउन थाने से महज कुछ सौ मीटर के दुरी पर रेडियन कैश मेनेजमेंट के ऐजेंट से लगभग 11 लाख कैश कलेक्शन का पैसा लूट लिया रिवाल्वर सटाकर इस दौरान अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी किया "

जमुई में अपराधी खुलेआम चुनौती दे रहे है पुलिस को मामला टाउन थाना क्षेत्र का शहर के त्रिपुरारी प्रसाद सिंह रोड में दिनदहाड़े कलेक्शन ऐजेंट से कलेक्शन का लगभग 11 लाख रूपया लूट लिया वाइक सवार नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने जब ऐजेंट कलेक्शन का कैश पैसा sbi के बैंक में जमा कराने जा रहा था रेडियन कैश मेनेजमेंट के cmp एकाउंट में

जानकारी देते हुए जमुई टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहारी गांव निवासी ललित सिंह जो रेडियन कैश मेनेजमेंट का ऐजेंट है उनहोने बताया की बड़े दुकानदारों और प्रतिष्ठानों से पैसा लेने के बाद शहर के महिसौड़ी चौकष पर स्थित v mart से कलेक्शन का पैसा लेकर त्रिपुरारी सिंह मार्ग से sbi बैंक जा रहे थे जमा कराने तभी जेसीबोष कोचिंग के पास दो वाइक पर सवार अपराधियों ने धेर लिया सभी अपराधी गमछा से मुंह को ढके थे

अपराधियों ने रिवॉल्वर निकालकर फायरिंग किया और मेरे कनपट्टी पर रिवाल्वर सटा दिया और पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए

पूरे मामले पर पुलिस ( लाल बाबू यादव सदर डीएसपी ) का कहना है की अभी छानबीन और पुछताछ की जा रही है जांच के उपरांत ही कोई बयान दे पाऐंगे इस बीच पीड़ित ऐजेंट के द्वारा धटना को लेकर टाउन थाने में आवेदन दिया गया है

वाइट -- लूट का शिकार ऐजेंट ललित सिंह


राजेश जमुई


Conclusion:जमुई रेडियन कैश मनेजमेंट के ऐजेंट से दिनदहाड़े लगभग 11 लाख कैश लूट लिया वाइक सवार नकाबपोश अपराधियों ने रिवाल्वर सटाकर लूट के दौरान दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने फायरिंग भी किया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.