जमुईः सोमवार को पूर्व रेलवे के आसनसोल रेल मंडल (Asansol Railway Division) अंतर्गत जसीडीह-झाझा रेलखंड पर घोरपारन-नरगंजो रेलवे स्टेशन के मध्य अप ट्रैक से जा रही 'इलेक्ट्रिक दरभंगा मालगाड़ी' (Electric Darbhanga Goods Train) दो भागों में विभक्त गई. मालगाड़ी की बोगियों के दो भागों में बँटने से अप ट्रैक पर आवागमन बाधित हो गया जिससे यात्री परेशान हो गए.
यह भी पढ़ें- बगहा पहुंचे समस्तीपुर DRM का लोगों ने किया घेराव, पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन शुरू किये जाने की मांग
दोपहर 12:47 बजे से 02267 अप हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस को सिमुलतला स्टेशन पर, जबकि दोपहर 12:25 बजे से 02303 अप हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस को घोरपारन रेलवे स्टेशन पर काफी देर तक रुकना पड़ा. इसके अलावा 63567 अप आसनसोल-झाझा मेमू को जसीडीह स्टेशन में रोकना पड़ा.
सूत्रों के अनुसार 08183 अप टाटा-दानापुर एक्सप्रेस के भी प्रभावित होने की संभावना है. जानकारी के अनुसार 'इलेक्ट्रिक दरभंगा मालगाड़ी' दोपहर 12 बजकर 11 मिनट में सिमुलतला स्टेशन से गुजरी और दोपहर 12:25 बजे कुछ दूरी पहुंचते ही दो भागों में विभक्त हो गई. उसके बाद जसीडीह से अतिरिक्त इंजन भेजने की प्रक्रिया की जाने लगी. दोपहर 1:32 बजे सिमुलतला स्टेशन में अतिरिक्त इंजन सिमुलतला पहुंची.
प्रबंधक शंकर शैलेश अतिरिक्त इंजन को सिमुलतला से अपनी देखरेख में लेकर रवाना हुए. नक्सल प्रभावित घोरपारन स्टेशन में पूर्वा जैसी गाड़ी खड़ी होने से उसमें सवार यात्रियों में भय का माहौल देखा गया. मालूम हो कि उक्त स्टेशन में यात्री सुविधा के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी.
रेल में बैठे यात्रियों के मुताबिक ट्रेन काफी देर तक रुकी रही. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बच्चे और बूढ़े लोग पानी के लिए भी परेशान होने लगे. गर्मी से लोगों की समस्या और भी ज्यादा बढ़ गई थी.
यह भी पढ़ें- जमुई: ट्रेन में फंसी बाइक, ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बड़ा रेल हादसा टाला