जमुईः जिले के 30 वें पुलिस अधीक्षक के रूप में डॉ0 इनामुल हक मेंगनू ने कमान संभाल ली है. उन्होंने कार्यालय कक्ष में ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने जिले की जनता को खास संदेश दिया.
'जिले में होगी फ्रेंडली पुलिसिंग'
एसपी ने कहा कि जमुई की जनता पुलिस प्रशासन का सहयोग करे. उन्होंने आश्वासन दिलाते हुए कहा कि जिले में फ्रेंडली पुलिसिंग होगी. उन्होंने कहा कि यहां हेड हंटिंग की बात नहीं होगी. खास तौर पर जमुई नक्सल प्रभावित जिला है. उनका मानना है कि नक्सली हमारे सोसाइटी के ही हैं.उन्हें मुख्यधारा में लाने का प्रयास रहेगा.
'भाई चारे के साथ मनाएं दुर्गा पूजा'
उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा का त्योहार आ रहा है. जो जिले में काफी उत्साह के साथ मनाया जाता है. उन्होंने लोगों से त्योहार पर साम्प्रदायिक सद्भावना का मैसेज देने की अपील की. उन्हें उम्मीद है जमुई के लोग इसबार दुर्गा पूजा आपसी भाईचारे के साथ मनाएंगे.
'पूर्व एसपी की सराहना'
एसपी ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि पूर्व एसपी ने पूरी ईमानदारी के साथ काम किया है. मैं उनके काम को आगे बढ़ाना चाहता हूं. एसपी ने हफ्ते या चार दिन में पूरे क्षेत्रों में भ्रमण कर जायजा लेने की बात कही.