ETV Bharat / state

जमुई: डीएम ने सामुदायिक किचन का किया शुभारंभ, जरूरतमंदों को मिलेगा मुफ्त में भोजन

author img

By

Published : May 8, 2021, 11:28 AM IST

जिलाधिकारी ने कम्युनिटी किचन की शुरुआत की. सामुदायिक किचन में जरूरतमंदों को मुफ्त में भोजन मिलेगा. आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देश पर इसकी शुरुआत की गई है.

डीएम ने सामुदायिक किचन फीता काटकर शुरू किया
डीएम ने सामुदायिक किचन फीता काटकर शुरू किया

जमुई: लॉकडाउन के दौरान भोजन हेतु परेशान लोगों के लिए शुक्रवार को शुक्रदास भवन, झाझा बस स्टैंड में सामुदायिक किचन का शुभारंभ किया गया. जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने सामुदायिक किचन का फीता काटकर शुभारंभ किया.

'बिहार सरकार, आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देश पर इसकी शुरुआत की गई है. निर्धन, निराश्रित एवं अन्य निःसहाय वर्ग के लोगों को यहां मुफ्त में भोजन मुहैया कराया जाएगा.' : अवनीश कुमार सिंह, जिला पदाधिकारी

ये भी पढें- राज्य के हर शहर में सामुदायिक किचन की व्यवस्था की सीपीआई ने की मांग

दो समय मिलेगा भोजन
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए लागू राज्यव्यापी लॉकडाउन के दौरान मजदूर, निर्धन, निराश्रित, निःशक्त एवं अन्य जरूरतमंद व्यक्तियों के समक्ष भोजन की समस्या उत्पन्न होने की संभावना है. इस संभावित समस्या से निजात पाने के लिए राज्य सरकार के निर्देश पर सामुदायिक किचन शुरू करने की जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि यहां प्रतिदिन दो समय भोजन की निःशुल्क व्यवस्था रहेगी.

डीएम ने सामुदायिक किचन के संचालकों को बिजली, पेयजल, साफ-सफाई, हैंडवाश, सैनिटाइजर आदि की पर्याप्त उपलब्धता के साथ-साथ, सामाजिक दूरी एवं अन्य सुरक्षा मानकों के अनुपालन का निर्देश दिए जाने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यहां विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

डीएम ने सामुदायिक किचन फीता काटकर शुरू किया
सामुदायिक किचन का जायजा लेते जिलाधिकारी

ये भी पढें- पूर्णिया: जिलाधिकारी और एसपी ने कम्युनिटी किचन का किया निरीक्षण

सामुदायिक किचन में आने की अपील
डीएम ने सम्बंधित जनों से अपील करते हुए कहा कि वे बेझिझक सामुदायिक किचन में आएं और भोजन कर अपनी भूख को मिटाएं. उन्होंने कोरोना काल में सामुदायिक किचन को अत्यंत लाभकारी करार दिया. जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी आर. के. दीपक, बीडीओ पुरुषोत्तम त्रिवेदी, सीओ दीपक कुमार समेत कई अधिकारी और कर्मी इस मौके पर उपस्थित थे.

जमुई: लॉकडाउन के दौरान भोजन हेतु परेशान लोगों के लिए शुक्रवार को शुक्रदास भवन, झाझा बस स्टैंड में सामुदायिक किचन का शुभारंभ किया गया. जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने सामुदायिक किचन का फीता काटकर शुभारंभ किया.

'बिहार सरकार, आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देश पर इसकी शुरुआत की गई है. निर्धन, निराश्रित एवं अन्य निःसहाय वर्ग के लोगों को यहां मुफ्त में भोजन मुहैया कराया जाएगा.' : अवनीश कुमार सिंह, जिला पदाधिकारी

ये भी पढें- राज्य के हर शहर में सामुदायिक किचन की व्यवस्था की सीपीआई ने की मांग

दो समय मिलेगा भोजन
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए लागू राज्यव्यापी लॉकडाउन के दौरान मजदूर, निर्धन, निराश्रित, निःशक्त एवं अन्य जरूरतमंद व्यक्तियों के समक्ष भोजन की समस्या उत्पन्न होने की संभावना है. इस संभावित समस्या से निजात पाने के लिए राज्य सरकार के निर्देश पर सामुदायिक किचन शुरू करने की जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि यहां प्रतिदिन दो समय भोजन की निःशुल्क व्यवस्था रहेगी.

डीएम ने सामुदायिक किचन के संचालकों को बिजली, पेयजल, साफ-सफाई, हैंडवाश, सैनिटाइजर आदि की पर्याप्त उपलब्धता के साथ-साथ, सामाजिक दूरी एवं अन्य सुरक्षा मानकों के अनुपालन का निर्देश दिए जाने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यहां विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

डीएम ने सामुदायिक किचन फीता काटकर शुरू किया
सामुदायिक किचन का जायजा लेते जिलाधिकारी

ये भी पढें- पूर्णिया: जिलाधिकारी और एसपी ने कम्युनिटी किचन का किया निरीक्षण

सामुदायिक किचन में आने की अपील
डीएम ने सम्बंधित जनों से अपील करते हुए कहा कि वे बेझिझक सामुदायिक किचन में आएं और भोजन कर अपनी भूख को मिटाएं. उन्होंने कोरोना काल में सामुदायिक किचन को अत्यंत लाभकारी करार दिया. जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी आर. के. दीपक, बीडीओ पुरुषोत्तम त्रिवेदी, सीओ दीपक कुमार समेत कई अधिकारी और कर्मी इस मौके पर उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.