ETV Bharat / state

जमुई: DM ने जागरुकता रथ को किया रवाना, कहा- श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता

author img

By

Published : Jul 8, 2020, 6:28 PM IST

जमुई में डीएम धर्मेंद्र कुमार ने जागरूकता रथ रवाना किया. उन्होंने कहा कि प्रवासी श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया कराए जाने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है

jamui
जमुई डीएम

जमुई: डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बुधवार को हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रथ को रवाना किया. डीएम ने सरकार के निर्देश पर गरीब कल्याण रोजगार अभियान अंतर्गत प्रवासी श्रमिकों को रोजगार, प्रशिक्षण और स्वरोजगार के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष शिविर का आयोजन किया है. जिसके तहत उन्हें जागरूक किये जाने के उद्देश्य को लेकर जिले के सभी 10 प्रखंडों के लिए समाहरणालय परिसर से अलग-अलग जागरुकता रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया गया.


रोजगार अभियान की शुरुआत
डीएम ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण जमुई में अन्य प्रदेशों से 22 हजार से अधिक श्रमिक आये हैं. जिन्हें आदर्श जीवनयापन के लिए रोजगार की जरूरत है. सरकार ने उनकी आवश्यकताओं को महसूस करते हुए गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के अंतर्गत प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराए जाने के साथ उन्हें कार्य से सम्बंधित प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार के लिए सुयोग्य बनाना है.

jamui
जागरुकता रथ रवाना करते डीएम

प्रवासी मजदूरों को प्रशिक्षण
डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन प्रवासी श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया कराए जाने के लिए कटिबद्ध है. उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य को लेकर बुधवार से जिले के 10 प्रखंडों के सभी ग्राम पंचायतों में सुनिश्चित तिथि को जागरुकता रथ के जरिये शिविर का आयोजन किया जाना है. उन्होंने शिविर के माध्यम से प्रवासी मजदूरों को प्रशिक्षण दिए जाने के साथ उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित किये जाने की बात बताते हुए कहा कि निर्धारित कार्यक्रम 22 जुलाई तक जारी रहेगा.

क्या कहते हैं अधिकारी
मौके पर उप विकास आयुक्त (डीडीसी) अरुण कुमार ठाकुर ने कहा कि प्रवासी श्रमिक अगर कुशल चालक, पेंटर, कारपेंटर, प्लम्बर, टेलर, सुरक्षा गार्ड, ब्यूटीशियन, मैकेनिक आदि हैं, तो वे शिविर के माध्यम से निर्धारित आवेदन में अपनी योग्यता का खुलासा कर रोजगार की इच्छा व्यक्त कर सकते हैं. जिला प्रशासन इस दिशा में विधि सम्मत निर्णय लेकर उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करेगा.

श्रमिकों को दी जाएगी जानकारी
जागरुकता रथ के माध्यम से शिविर के जरिये सम्बंधित अधिकारी और कर्मी प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्धता के सम्बंध में विस्तार से जानकारी देंगे और उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ेंगे. इस दौरान प्रभारी अपर जिला जनसंपर्क अधिकारी भीम शर्मा, मो.समीर, मीनाक्षी समेत कई अधिकारी और कर्मी मौके पर उपस्थित रहे.



जमुई: डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बुधवार को हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रथ को रवाना किया. डीएम ने सरकार के निर्देश पर गरीब कल्याण रोजगार अभियान अंतर्गत प्रवासी श्रमिकों को रोजगार, प्रशिक्षण और स्वरोजगार के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष शिविर का आयोजन किया है. जिसके तहत उन्हें जागरूक किये जाने के उद्देश्य को लेकर जिले के सभी 10 प्रखंडों के लिए समाहरणालय परिसर से अलग-अलग जागरुकता रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया गया.


रोजगार अभियान की शुरुआत
डीएम ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण जमुई में अन्य प्रदेशों से 22 हजार से अधिक श्रमिक आये हैं. जिन्हें आदर्श जीवनयापन के लिए रोजगार की जरूरत है. सरकार ने उनकी आवश्यकताओं को महसूस करते हुए गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के अंतर्गत प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराए जाने के साथ उन्हें कार्य से सम्बंधित प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार के लिए सुयोग्य बनाना है.

jamui
जागरुकता रथ रवाना करते डीएम

प्रवासी मजदूरों को प्रशिक्षण
डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन प्रवासी श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया कराए जाने के लिए कटिबद्ध है. उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य को लेकर बुधवार से जिले के 10 प्रखंडों के सभी ग्राम पंचायतों में सुनिश्चित तिथि को जागरुकता रथ के जरिये शिविर का आयोजन किया जाना है. उन्होंने शिविर के माध्यम से प्रवासी मजदूरों को प्रशिक्षण दिए जाने के साथ उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित किये जाने की बात बताते हुए कहा कि निर्धारित कार्यक्रम 22 जुलाई तक जारी रहेगा.

क्या कहते हैं अधिकारी
मौके पर उप विकास आयुक्त (डीडीसी) अरुण कुमार ठाकुर ने कहा कि प्रवासी श्रमिक अगर कुशल चालक, पेंटर, कारपेंटर, प्लम्बर, टेलर, सुरक्षा गार्ड, ब्यूटीशियन, मैकेनिक आदि हैं, तो वे शिविर के माध्यम से निर्धारित आवेदन में अपनी योग्यता का खुलासा कर रोजगार की इच्छा व्यक्त कर सकते हैं. जिला प्रशासन इस दिशा में विधि सम्मत निर्णय लेकर उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान करेगा.

श्रमिकों को दी जाएगी जानकारी
जागरुकता रथ के माध्यम से शिविर के जरिये सम्बंधित अधिकारी और कर्मी प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्धता के सम्बंध में विस्तार से जानकारी देंगे और उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ेंगे. इस दौरान प्रभारी अपर जिला जनसंपर्क अधिकारी भीम शर्मा, मो.समीर, मीनाक्षी समेत कई अधिकारी और कर्मी मौके पर उपस्थित रहे.



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.