जमुईः जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाए जाने के लिए मेंटर की प्रतिनियुक्ति की है. इन प्रतिनियुक्त मेंटर केंद्र का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले में कोविड टेस्ट और वैक्सीनेशन में तेजी लाने का निर्देश दिया.
कोरोना रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास
कोरोना संक्रमण की रोकथाम और इससे बचाव के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. कोरोना टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण प्रगति पर है. सरकार के गाइडलाइंस के मुताबिक इस चरण में 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों को कोरोना वैक्सीन दिया जा रहा है. संबंधित लाभार्थियों को वैक्सीनेशन में कठिनाई नहीं हो इसका पुख्ता प्रबंध किया गया है.
ये भी पढ़ें- बक्सर के गंगा घाट पर लाशों का अंबार, सवाल- कहां से आयीं इतनी लाशें?
जिले में वैक्सीनेशन जारी
जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में 18 वर्ष पार कर चुके लोगों को कोरोना टीका लगाया जा रहा है. वैक्सीनेशन और कोरोना जांच की गति को और तेज किए जाने के लिए जिलास्तरीय अधिकारियों को मेंटर के रूप में नामित कर उन्हें अलग-अलग प्रखंडों की जिम्मेदारी दी गई है.