जमुई: विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. रंगोली, पेंटिंग, प्रभात फेरी, रैली, दीवार लेखन और माइकिंग से प्रचार-प्रसार कर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है.
दिव्यांग मतदाताओं ने निकाली रैली
इसी क्रम में प्रखंड प्रशासन ने प्रखंड कार्यालय चकाई से दिव्यांग लोगों की ओर से मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई. बीडीओ सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार चांद ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिव्यांग मतदाताओं ने ट्राई साइकिल के माध्यम से रैली निकाली है. जिसने पूरे बाजार का भ्रमण किया.
लोगों को किया गया जागरूक
इसके जरिये लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. इस दौरान रैली में शामिल दिव्यांग मतदाताओं ने सभी मतदाताओं से आगामी 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान में भाग लेने की अपील की. मौके पर सीडीपीओ इंदु कुमारी, प्रखंड लिपिक सूरज कुमार, रंजीत सिन्हा ,राजीव सिन्हा, लक्ष्मण कुमार, नेवी पासवान आदि मौजूद रहे.