जमुई (झाझा): कोरोना निगेटिव की रिपोर्ट आये बिना एक पुलिस पदाधिकारी की ड्यूटी लगा दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इससे विभाग की लापरवाही एक बार से सामने आयी है.
दरअसल झाझा थाना में कार्यरत स0अ0नि0 दिलीप कुमार चौधरी को ईद पर्व में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये दंडाधिकारी नगर पंचायत कार्यालय के ईओ राम आशीष शरण तिवारी के साथ उनकी ड्यूटी तुंबापहाड़ में लगाया. लेकिन स0अ0नि0 कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर 14 दिन के होमआइसोलेट की अवधि भी पूरा नहीं हुई और विभाग ने पुलिस पदाधिकारी की तैनाती सूची में उनका नाम भी जारी कर दिया, जिससे स0अ0नि0 ने शुक्रवार को विभागीय आदेशानुसार अपनी डयूटी भी तुंबापहाड़ में किया.
बताते चलें कि स0अ0नि0 की तबीयत खराब रहने पर उन्होंने बीते 2 मई को अपनी कोरोना जांच रेफरल अस्पताल में करवाया था, जहां उनकी जांच रिपोर्ट में कोरोना से संक्रमित होने का पता चला. जिसके बाद उन्हें होमआइसोलेट कर दिया गया था.
इसे भी पढ़ें: बेटे की रिहाई के लिए दर-दर भटक रही मां, पुलिस पर आरोप- शराब के झूठे केस में फंसा नाबालिग को भी भेजा बेऊर जेल
अधिकारियों ने झाड़ा पल्ला
इस मामले में साथ में दंडाधिकारी के रूप में नियुक्त पदाधिकारी ने बताया कि स0अ0नि0 की ड्यूटी पर्व के दौरान साथ में लगाई गई है जहां वे अपना काम कर रहे हैं. बीडीओ दीपेश कुमार ने बताया कि दंडाधिकारी की नियुक्ति करने की सूची उनके माध्यम से वरीय पदाधिकारी को भेजी जाती है. पुलिस पदाधिकारी की नियुक्ति के लिये थाना से सूची भेजी जाती है.
'नहीं करवायी दोबारा जांच'
झाझा एसएचओ श्रीकांत कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमित स0अ0नि0 नेगेटिव हो गए हैं, उन्होंने अपनी जांच करवा ली थी. वहीं, स0अ0नि0 दिलीप चौधरी ने बताया कि 2 मई को संक्रमित होने के बाद डाॅक्टर ने उन्हें 14 दिन के बाद दोबारा जांच करवाने के लिये कहा था, इसलिये उन्होंने 14 दिन पूरा होने से पहले दोबारा जांच नहीं करवाया है.