जमुई: बिहार के जमुई में उस वक्त सनसनी फैल गई जब चकाई थाना क्षेत्र से दो शव बरामद किए गए. दोनों शवों के चेहरे बुरी तरह से बिगाड़ दिए गए हैं ताकि उनकी पहचान ना हो सके. घटना चकाई थाना क्षेत्र के बोंगी पंचायत अंतर्गत सिमराढाब जंगल की है. आशंका जाहिर की जा रही है कि दोनों युवकों की हत्या शराब को लेकर हुए विवाद में की गई है. फिलहाल पूरे मामले पर पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. दोनों मृतक की पहचान हो गई है और दोनों चरका पत्थर के निवासी बताए जाते हैं.
पढ़ें- Bihar sharif Blast: बिहार शरीफ ब्लास्ट का दूसरा आरोपी मोहम्मद शकील गिरफ्तार, छुपकर करा रहा था इलाज
जमुई के कर्मचातार जंगल से दो शव बरामद: जब ग्रामीण कर्मचातार जंगल की ओर से गुजर रहे थे तो देखा कि दो युवकों के शव पड़े हैं. दोनों शवों के हाथ पीछे की तरफ रस्सी से बंध थे. एक मृतक की पहचान चरका पत्थर थाना के मेकरकेन निवासी रामकिशोर यादव के रूप में हुई है. शराब की तस्करी में घटना को अंजाम देने की बात सामने आई है. शव सिमराढाब चारकाप्दर कच्ची सड़क से दो सौ मीटर जंगल में पहाड़ी के पास पड़ा हुआ मिला था.
शराब की तस्करी में हत्या की आशंका: चकाई थाना क्षेत्र के सिमराधाव गांव के समीप कर्मचातार जंगल में दो युवकों की हत्या के मामले की जांच में पुलिस फिलहाल जुटी है. घटना की सूचना मिलते ही एएसपी अभियान, चकाई थाना अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सहित अन्य दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए हैं. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस दोनों की पहचान का पता लगाने में भी जुटी है. इसके लिए आस-पास के इलाकों के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. घटना रविवार की रात्रि की बतायी जाती है.