जमुई: बिहार के जमुई में सीआरपीएफ वाहन दुर्घटनाग्रस्त (CRPF Vehicle Crashed in Jamui) हो गई है. घटना सोनो-चकाई मुख्य मार्ग के खपरिया पुल के पास सोमवार की रात को हुई है. जिसमें सीआरपीएफ 215 बटालियन वाहन अनियंत्रित होकर खपरिया पुल से नीचे नदी में गिरकर गई. इस घटना में चार जवान घायल हो गए हैं. जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में फर्ती करया गया है. सभी जवान फिलहाल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
पढ़ें-जमुई: सीआरपीएफ ने 82वें स्थापना दिवस पर किया प्रतियोगिता का आयोजन
जवानों की हालत गंभीर: इस दुर्घटना में वाहन पर सवार सीआरपीएफ 215 बटालियन के चार जवान घायल हो हुए हैं. दुर्गटना के बाद सहयोगी जवानों के द्वारा घायल चार जवानों को इलाज के लिए आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां दो जवान की गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. सभी घायल जवान जमुई पुलिस लाइन के हैं.
जवान को छोड़ने गई वाहन दुर्घटनाग्रस्त: घायल जवानों में सीटी यलमो, अनीश सिंह, संतोष यादव और सुबु राज शामिल है. बताया जा रहा है कि किसी जवान को छोड़ने के लिए जमुई पुलिस लाइन से सभी लोग चकाई जा रहे थे. इसी दौरान खपरिया पुल के पास सामने से आ रही एक अज्ञात वाहन के द्वारा चकमा देने पर सीआरपीएफ वाहन अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
"चार सीआरपीएफ के घायल जवान को यहां लाया गया था. दो की हालत ठीक है लेकिन दो की हालात गंभीर बनी हुई है. एक को सर्वाइक कोमा लग रहा है. बेहतर इलाज के लिए दो को पटना रेफर कर दिया गया है और यहां दो का इलाज किया जा रहा है." - डॉक्टर सिकंदर कुमार सदर अस्पताल जमुई