जमुईः सर्च अभियान के दौरान हार्डकोर नक्सली कमांडर प्रमोद यादव को गिरफ्तार किया गया है. सीआरपीएफ के जवानों ने उसे गिरिडीह सीमा रेखा के दुलमपुर के जंगल से गिरफ्तार किया है. उसे चकाई थाने लाकर पूछताछ की जा रही है.
आपत्तिजनक सामान बरामद
गिरफ्तार नक्सली कमांडर प्रमोद यादव जुनून नक्सली कमांडर सिद्दू कोड़ा दस्ते का मुख्य सहयोगी है. पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी. वह रंगदारी हत्या सहित कई नक्सली वारदात में फरार चल रहा था. पुलिस ने उसके पास से नक्सली पर्चे के साथ कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है.
छापेमारी जारी
गिरफ्तार कमांडर के निशानदेही पर सीआरपीएफ के जवानों की ओर से चकाई-गिरिडीह सीमा रेखा के जंगलों में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. संभावना जताई जा रही है कि सुरक्षाबलों को नक्सलियों की ओर से बताए गए स्थानों पर छापेमारी से बड़ी कामयाबी मिल सकती है.