ETV Bharat / state

जमुई: बेखौफ अपराधियों ने मोबाइल व्यवसायी के घर की जमकर गोलीबारी, दहशत में परिवार के लोग - jamui criminals firing

शहर के बुधमन तालाब के पास मोबाइल दुकानदार विक्की के घर पर लगभग 15 की संख्या में अपराधियों ने जमकर गोलाबारी की. बदमाशों ने कम से कम 50 राउंड फायरिंग कर घर में अफरा तफरी मचा दी.

पीड़ित
author img

By

Published : Oct 8, 2019, 8:53 PM IST

Updated : Oct 9, 2019, 12:00 AM IST

जमुई: प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है. अपराधी बेखौफ होकर इलाके में गोलीबारी करते नजर आ रहे हैं. ताजा मालमा जिले के टाउन थाना क्षेत्र के पास का है. जहां अपराधियों ने मोबाइल व्यवसायी के घर पर अंधाधुंध फायरिंग की. जिससे घरवाले दहशत में हैं.

jamui
क्षतिग्रस्त गाड़ी

बताया जाता है कि शहर के बुधमन तालाब के पास मोबाइल दुकानदार विक्की के घर पर लगभग 15 की संख्या में अपराधियों ने जमकर गोलाबारी की. बदमाशों ने कम से कम 50 राउंड फायरिंग कर घर में अफरा तफरी मचा दी. यही नहीं अपराधियों ने घर में लगी बलेनो कार और बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. ताबड़तोड़ फायरिंग की वजह से हर जगह गोली के खोखे पाए गए.

jamui
बरामद खोखे

परिजनों का बयान
घटना के बाद परिवार वाले दहशत में हैं. उन्होंने बताया कि रात करीब 8 बजे कई लोग आकर बेटे विक्की को आवाज लगाने लगे. इसके बाद अपराधियों ने घर पर ताबड़तोड़ गोलाबारी शुरू कर दी. परिजनों ने बताया कि बदमाशों ने कार और बाइक दोनों क्षतिग्रस्त कर दिया.

पेश है रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने गोलियों के खोखे बरामद कर लिए हैं. इसके साथ परिवार वालों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया. पीड़ित दुकानदार ने छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस छानबीन कर रही है.

जमुई: प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है. अपराधी बेखौफ होकर इलाके में गोलीबारी करते नजर आ रहे हैं. ताजा मालमा जिले के टाउन थाना क्षेत्र के पास का है. जहां अपराधियों ने मोबाइल व्यवसायी के घर पर अंधाधुंध फायरिंग की. जिससे घरवाले दहशत में हैं.

jamui
क्षतिग्रस्त गाड़ी

बताया जाता है कि शहर के बुधमन तालाब के पास मोबाइल दुकानदार विक्की के घर पर लगभग 15 की संख्या में अपराधियों ने जमकर गोलाबारी की. बदमाशों ने कम से कम 50 राउंड फायरिंग कर घर में अफरा तफरी मचा दी. यही नहीं अपराधियों ने घर में लगी बलेनो कार और बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. ताबड़तोड़ फायरिंग की वजह से हर जगह गोली के खोखे पाए गए.

jamui
बरामद खोखे

परिजनों का बयान
घटना के बाद परिवार वाले दहशत में हैं. उन्होंने बताया कि रात करीब 8 बजे कई लोग आकर बेटे विक्की को आवाज लगाने लगे. इसके बाद अपराधियों ने घर पर ताबड़तोड़ गोलाबारी शुरू कर दी. परिजनों ने बताया कि बदमाशों ने कार और बाइक दोनों क्षतिग्रस्त कर दिया.

पेश है रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने गोलियों के खोखे बरामद कर लिए हैं. इसके साथ परिवार वालों के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया. पीड़ित दुकानदार ने छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस छानबीन कर रही है.

Intro:जमुई " टाउन थाने से महज कुछ सौ मीटर दुरी पर 15 की संख्या में आए वाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की , धर के खिड़की , मेन दरवाजा , पार्किंग में लगे कार का शीशा चकनाचूर हो गया गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाका दहल उठा धटना के बाद इलाके में दहशत व्यवसायी परिवार सदमें में व्यवसायी परिवार ने बताया लगभग 15 के संख्या में वाइक पर सवार होकर आए थे अपराधी सभी हथियारबंद और युवा आते ही अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी लगभग पचास राउंड़ फायरिंग की जानकारी दे रहे है पीड़ित परिजन " धटना के बाद भागने के दौरान दो अपराधियों का वाइक धटना स्थल से थोड़ी दूरी पर छुट गया बाद में पुलिस के पहुंचने पर पीड़ित परिवार ने दोनों वाइक और धटना स्थल पर मौजूद पिस्टल का छ: खोखा सौंपा जमुई टाउन थानें में छ: अपराधियों का नामजद एफआईआर दर्ज करवाया गया है


Body:जमुई " टाउन थाने से महज कुछ सौ मीटर दुरी पर 15 की संख्या में आए वाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की , धर के खिड़की , मेन दरवाजा , पार्किंग में लगे कार का शीशा चकनाचूर हो गया गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाका दहल उठा धटना के बाद इलाके में दहशत व्यवसायी परिवार सदमें में व्यवसायी परिवार ने बताया लगभग 15 के संख्या में वाइक पर सवार होकर आए थे अपराधी सभी हथियारबंद और युवा आते ही अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी लगभग पचास राउंड़ फायरिंग की जानकारी दे रहे है पीड़ित परिजन " धटना के बाद भागने के दौरान दो अपराधियों का वाइक धटना स्थल से थोड़ी दूरी पर छुट गया बाद में पुलिस के पहुंचने पर पीड़ित परिवार ने दोनों वाइक और धटना स्थल पर मौजूद पिस्टल का छ: खोखा सौंपा जमुई टाउन थानें में छ: अपराधियों का नामजद एफआईआर दर्ज करवाया गया है

जमुई बिहार सहित जमुई जिले में अपराधी बेखौफ पुलिस को चुनौती दे रहे है ताजा धटना में टाउन थाने से महज कुछ सौ मीटर की दुरी पर शहर के बुधमन तलाब के बगल में मोबाइल दुकानदार के धर पर लगभग 7 - 8 की संख्या में वाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने हमला कर दिया पीड़ित परिवार ने बताया की अपराधियों ने लगभग 50 राउंड़ फायरिंग किया पूरा शहर धटना के समय जमुई के श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम , पंचमंदिर , खैरा , गिद्धौर और मलयपूर में दुर्गा मंदिर और मेले में मशगूल था अचानक फायरिंग से इलाके में दहशत का माहौल हो गया जबतक लोग समझ पाते फायरिंग करते हुए अपराधी भाग निकले भागने के क्रम में अपराधियों का दो वाइक धटना स्थल से कुछ दुरी पर लावारिस हालत में मिला पीड़ित परिजन की सूचना पर दो वाइक को पुलिस थाने ले गई

धटना के बारे में मोबाइल दुकानदार के मां और पिता ने बताया हमलोग धर के अंदर बैठे चाय पी रहे थे तभी फायरिंग शुरू हो गई अपराधी बार - बार बेटे को खोज रहे थे फायरिंग की आवाज पर जब लोग जुटने लगे तो अपराधी भाग खड़े हुए

धटना के बाद पुलिस तो पहुंची लेकिन पीड़ित परिवार ने दटना स्थल से ढूंढकर छ: कारतूस खोखा पुलिस को दिया पूरा परिवार दहशत में धटना के काफी देर बाद हिम्मत हुई मोबाइल दुकानदार व्यवसायी ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया

पीड़ित दुकानदार के द्वारा दिए आवेदन में पवन यादव , चिल्लू यादव , सोनू यादव , छोटू पासवान , प्रिंस यादव और सोनू कुमार के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करवाया है

पीड़ित परिवार की माने तो अपराधी फायरिंग करते हुए धर के अंदर धुस गए थे जान बचाने के लिए पूरा परिवार एक कमरे में बंद हो गया था अपराधी धर से लगभग 3 लाख नगद और महिलाओं का जेवर भी लूटकर फरार हो गए जाते - जाते अपराधी कह रहा था की अगर इस मुहल्ले में रहना है तो 10 लाख रूपया देना पड़ेगा

धटना के बाद पहुंचे etv bharat को एक और कारतूस का खोखा पीड़ित परिवार ने दिखाते हुए पुछा क्या यही है पुलिस की छानबीन अभी भी एक खोखा धर पर खिड़की में ही फंसा हुआ है धटना के बाद इलाके में दहशत पीड़ित परिवार सदमें में है पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी

वाइट - मोबाइल दुकानदार व्यवसायी
दो भाई विकास कुमार भगत और विक्की भगत
वाइट ---- मोबाइल दुकानदार के मां पिताजी

राजेश जमुई


Conclusion:जमुई " टाउन थाने से महज कुछ सौ मीटर दुरी पर 15 की संख्या में आए वाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की , धर के खिड़की , मेन दरवाजा , पार्किंग में लगे कार का शीशा चकनाचूर हो गया गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाका दहल उठा धटना के बाद इलाके में दहशत व्यवसायी परिवार सदमें में व्यवसायी परिवार ने बताया लगभग 15 के संख्या में वाइक पर सवार होकर आए थे अपराधी सभी हथियारबंद और युवा आते ही अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी लगभग पचास राउंड़ फायरिंग की जानकारी दे रहे है पीड़ित परिजन " धटना के बाद भागने के दौरान दो अपराधियों का वाइक धटना स्थल से थोड़ी दूरी पर छुट गया बाद में पुलिस के पहुंचने पर पीड़ित परिवार ने दोनों वाइक और धटना स्थल पर मौजूद पिस्टल का छ: खोखा सौंपा जमुई टाउन थानें में छ: अपराधियों का नामजद एफआईआर दर्ज करवाया गया है
Last Updated : Oct 9, 2019, 12:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.