जमुई: बिहार के जमुई से बेहद चौंकाने वाल मामला सामने आया है. मंगलवार को एक व्यक्ति शादी समारोह में पत्नी के नाचने पर गुस्सा गया और अपनी पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी.घटना चरका पत्थर थाना क्षेत्र के चरैया आमगछिया गांव की है. मृतका की पहचान पंचा देवी उर्फ उर्मिला देवी के रूप में हुई है. आरोपी सनकी पति सीतो मांझी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: जमुई में अवैध संबंध को लेकर महिला की हत्या, पति को बंधक बनाकर पत्नी को उतारा मौत के घाट
बेहरमी से पीट-पीटकर हत्या: दरअसल पंचा देवी उर्फ उर्मिला देवी एक गांव की एक शादी के कार्यक्रम में गई थीं. वहां उन्होंने शादी के रश्म के दौरान महिलाओं के साथ डांस किया था. इस बात से बौखलाए पति ने बेहरमी से पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी. घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह परिजन को हुई. उसके बाद सूचना चरका पत्थर थाना की पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
पत्नी के डांस से हो गया आगबबूला: पुलिस ने आरोपी पति सीतो मांझी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं सदर अस्पताल में डॉक्टर के द्वारा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजन के हवाले कर दिया गया. बताया जाता है कि पंचा देवी को नाचते उसके पति ने देख लिया था. पत्नी के नाचने से शादी समारोह में गुस्सा गया था. घर पहुंचे ही दोनों के बीच कहासुनी होने लगी. इतने में सनकी पति ने पत्नी का इतना मारा की वह बेहोश होकर गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई.
"शादी समारोह में पत्नी के नाचने पर एक सनकी पति द्वारा पत्नी की हत्या कर दी गई. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया." -अभिनंदन कुमार,चरका पत्थर थानाध्यक्ष