जमुई: बिहार में नक्सलियों के बढ़ते तांडव को रोकने के लिए पुलिस और एसएसबी जवान लगातार कार्रवाई कर रहे है. इसी क्रम में जमुई में एसएसबी जवानों ने हार्डकोर नक्सली अर्जुन यादव को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर इसकी गिरफ्तारी हुई है.
खैरा थाने में कई मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के गरही थाना क्षेत्र के चननवर गांव से हार्डकोर नक्सली अर्जुन यादव को एसएसबी जवानों ने गुप्त सूचना का आधार पर गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा कि गिरफ्तार अर्जुन यादव पर खैरा थाने में कई नक्सली मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज है, जिसमें वह लंबे समय से फरार चल रहा था.
छापेमारी अभियान चलाकर दबोचा: बताया जा रहा कि जन्म स्थान स्थित 16वी वाहिनी एसएसबी जवानों को गुप्त सूचना मिली थी कि हार्डकोर नक्सली अर्जुन यादव अपने घर चननवर आया हुआ है. सूचना के बाद छापेमारी अभियान चलाया गया. जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. जिसे जन्म स्थान एसएसबी कैंप लाकर पूछताछ की जा रही है.
लंबे समय से चल रहा था फरार: गिरफ्तार नक्सली अर्जुन यादव के खिलाफ खैरा चरका पत्थर और झारखंड की तीसरी और नवादा जिले के कौवाकोल थाने में प्राथमिकी दर्ज है, जिसमें वह लंबे समय से फरार चल रहा था. वहीं सुरक्षा बल उसकी गिरफ्तारी को एक बड़ी कामयाबी मान रही है.
अर्जुन से चल रही पूछताछ: बता दें कि सुरक्षा बलों द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई में अब नक्सली संगठन खत्म होने के कगार पर आ चुका हैं. हालांकि कभी कभार नक्सलियों की गतिविधि जंगली इलाके में देखने को मिल रही है. लेकिन सुरक्षा बलों द्वारा उस पर नजर रख रही है.
"गुप्त सूचना के आधार पर उक्त नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. जिससे फिलहाल पूछताछ की जा रही है. वह लंबे समय से फरार चल रहा था." - देवनाथ, एसएसबी स्पेशल निरीक्षक शिविर
इसे भी पढ़े- जमुईः 25 हजार का इनामी हार्डकोर नक्सली छोटकू मंडल गिरफ्तार