ETV Bharat / state

जमुई में अपहृत युवक का 10 दिन बाद कुएं से मिला शव, अपहरणकर्ताओं ने 12 लाख की मांगी थी फिरौती

Murder In Jamui: जमुई में अपहृत युवक का 10 दिनों के बाद कुएं से शव बरामद हुआ है. अपहरणकर्ताओं ने युवक के परिजन से 12 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी, जिसे नहीं देने पर युवक की हत्या कर शव को फेंक दिया. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 31, 2023, 10:10 AM IST

जमुई: बिहार के जमुई में युवक का अपहरण करने बाद उसकी हत्या का मामला सामने आया है. झाझा थाना क्षेत्र के दिघरा गांव से अपहृत युवक का 10 दिनों के बाद शनिवार की रात बभनी टांड़ बहियार के कुंए से बरामद किया गया. युवक का शव सड़ा-गला अवस्था में कुंए से निकाला गया. युवक की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी ईश्वर यादव के पुत्र सिंटू यादव के रूप में की गई. झाझा थानाध्यक्ष ने युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन के हवाले कर दिया है.

12 लाख की मांगी गई फिरोती: बताया जा रहा है कि 20 दिसंबर को युवक खेत से नेवारी लाने के लिए दिघरा गांव गया था. इसी दौरान युवक का अपहरण कर लिया गया. काफी खोजबीन के बाद परिजन के द्वारा 21 दिसंबर को झाझा थाना में मामला दर्ज कराया गया. जिसके बाद 22 दिसंबर को परिजन के मोबाइल पर फोन कर गिद्धौर प्रखंड के जलगोड़बा गांव निवासी प्रमोद यादव ने 12 लाख रुपया की फिरौती मांगी थी. मृतक के भाई ने बताया कि जमीन का विवाद था, जिसको लेकर अपहरण कर हत्या की गई है.

"20 दिसंबर को मेरा भाई खेत से नेवारी लाने के लिए दिघरा गांव गया था. इसी दौरान उसका अपहरण कर लिया गया. काफी खोजबीन के बाद 21 दिसंबर को झाझा थाना में मामला दर्ज कराया गया. जिसके बाद 22 दिसंबर को मोबाइल पर फोन कर गिद्धौर प्रखंड के जलगोड़बा गांव निवासी प्रमोद यादव ने 12 लाख रुपया की फिरौती मांगी थी."- मुकेश कुमार, मृतक का भाई

एक को किया गिरफ्तार: फिरौती की जानकारी झाझा थानाध्यक्ष को दी गई. थानाध्यक्ष ने कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रमोद यादव को गिरफ्तार कर ली थी. आरोपी ने फिरौती मांगने की बात को स्वीकार की थी हालांकि अपहृत युवक चिंटू यादव कहां है, किस हाल में है इसकी जानकारी उसने नहीं दी थी. उसके बाद प्रमोद यादव को जेल भेज दिया गया था और पुलिस अपहृत सिंटू यादव की तलाश में जुटी हुई थी.

कुंए से मिला युवक का शव: इसी दौरान शनिवार की रात सूचना मिली कि बभनीटांड़ बहियार के कुंए में एक शव गिरा हुआ है. उसके बाद फौरन थानाध्यक्ष दल बल के साथ पहुंचे और कुंए से शव को निकाला गया. पता चला कि यह शव अपहृत युवक सिंटू यादव का ही है. किसी ने हत्या कर शव को कुआं में फेंक दिया था. झाझा थाना अध्यक्ष राजेश शरण ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच की जा रही है.

"पुलिस घटना के हर बिंदुओं पर बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है. हत्या में कई अन्य लोगों का भी नाम सामने आया है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच की जा रही है."-राजेश शरण, थानाध्यक्ष, झाझा

पढ़ें-Jamui Murder: जमुई में युवक की हत्या, पत्नी के सामने घर में घुसकर पति का गला रेता

जमुई: बिहार के जमुई में युवक का अपहरण करने बाद उसकी हत्या का मामला सामने आया है. झाझा थाना क्षेत्र के दिघरा गांव से अपहृत युवक का 10 दिनों के बाद शनिवार की रात बभनी टांड़ बहियार के कुंए से बरामद किया गया. युवक का शव सड़ा-गला अवस्था में कुंए से निकाला गया. युवक की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी ईश्वर यादव के पुत्र सिंटू यादव के रूप में की गई. झाझा थानाध्यक्ष ने युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन के हवाले कर दिया है.

12 लाख की मांगी गई फिरोती: बताया जा रहा है कि 20 दिसंबर को युवक खेत से नेवारी लाने के लिए दिघरा गांव गया था. इसी दौरान युवक का अपहरण कर लिया गया. काफी खोजबीन के बाद परिजन के द्वारा 21 दिसंबर को झाझा थाना में मामला दर्ज कराया गया. जिसके बाद 22 दिसंबर को परिजन के मोबाइल पर फोन कर गिद्धौर प्रखंड के जलगोड़बा गांव निवासी प्रमोद यादव ने 12 लाख रुपया की फिरौती मांगी थी. मृतक के भाई ने बताया कि जमीन का विवाद था, जिसको लेकर अपहरण कर हत्या की गई है.

"20 दिसंबर को मेरा भाई खेत से नेवारी लाने के लिए दिघरा गांव गया था. इसी दौरान उसका अपहरण कर लिया गया. काफी खोजबीन के बाद 21 दिसंबर को झाझा थाना में मामला दर्ज कराया गया. जिसके बाद 22 दिसंबर को मोबाइल पर फोन कर गिद्धौर प्रखंड के जलगोड़बा गांव निवासी प्रमोद यादव ने 12 लाख रुपया की फिरौती मांगी थी."- मुकेश कुमार, मृतक का भाई

एक को किया गिरफ्तार: फिरौती की जानकारी झाझा थानाध्यक्ष को दी गई. थानाध्यक्ष ने कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रमोद यादव को गिरफ्तार कर ली थी. आरोपी ने फिरौती मांगने की बात को स्वीकार की थी हालांकि अपहृत युवक चिंटू यादव कहां है, किस हाल में है इसकी जानकारी उसने नहीं दी थी. उसके बाद प्रमोद यादव को जेल भेज दिया गया था और पुलिस अपहृत सिंटू यादव की तलाश में जुटी हुई थी.

कुंए से मिला युवक का शव: इसी दौरान शनिवार की रात सूचना मिली कि बभनीटांड़ बहियार के कुंए में एक शव गिरा हुआ है. उसके बाद फौरन थानाध्यक्ष दल बल के साथ पहुंचे और कुंए से शव को निकाला गया. पता चला कि यह शव अपहृत युवक सिंटू यादव का ही है. किसी ने हत्या कर शव को कुआं में फेंक दिया था. झाझा थाना अध्यक्ष राजेश शरण ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच की जा रही है.

"पुलिस घटना के हर बिंदुओं पर बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है. हत्या में कई अन्य लोगों का भी नाम सामने आया है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच की जा रही है."-राजेश शरण, थानाध्यक्ष, झाझा

पढ़ें-Jamui Murder: जमुई में युवक की हत्या, पत्नी के सामने घर में घुसकर पति का गला रेता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.