जमुई : बिहार के जमुई में अपहरण मामले का खुलासा हुआ है. अपहरण होने के कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने युवक को किडनैपर के चंगुल से मुक्त करा लिया. साथ ही अपहरण करने वाले पांच आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. यह मामला टाउन थाना क्षेत्र का है. यहां के सिरचंद नवादा मोहल्ले से हथियार के बल पर एक युवक का अपहरण कर लेने की सूचना मिली थी. इसके बाद कुछ ही घंटे में पुलिस ने तकनीकी सहयोग से गिरीश टॉकीज रोड के पास से युवक को बरामद कर लिया.
ये भी पढ़ें : Jamui Crime News: अपहृत लड़के को पुलिस ने छुड़ाया, हथियार के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
नौकरी लगवाने के नाम पर किया अपहरण : पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के साथ ही किडनैपिंग में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद कर ली है. बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह टाउन थाना क्षेत्र के सिरचंद नवादा निवासी परमेश्वरी देवी ने टाउन थाना की पुलिस को सूचना दी कि 5 बजे सुबह उसका 22 वर्षीय बेटे रविंद्र कुमार का अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने अपहरण कर लिया और उसी के मोबाइल से परिजनों से तीस हजार रुपये की रंगदारी भी वसूली और फिर दोबारा फोन कर ढाई लाख रुपया नहीं देने पर बेटे की हत्या करने की धमकी दी थी.
"आईओसीएल में नौकरी लगवाने की बात कहकर एक लड़का ने जबरदस्ती कागज पर लिखवा लिया था. वो लड़का दुकान पर आता था. उसी में हमसे जान पहचान हुई थी. आज कार में बैठकर ले गया और मारपीट की. मुझे ढाई लाख रुपया देने की बात कर रहा था. नहीं देने पर गोली मार देने की बात कर रहा था." - रविंद्र कुमार, पीड़ित युवक
मोबाइल लोकेशन पर सभी धराए :इस सूचना के बाद पुलिस ने शहर में नाकेबंदी की और मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपहृत युवक को टाउन थाना क्षेत्र के गिरीश टॉकीज रोड से बरामद कर लिया. वहीं गिरफ्तार पांचों आरोपियों में भजौर निवासी सुभाष सिंह का पुत्र निशांत कुमार सिंह, महिसौड़ी निवासी अलख निरंजन सिंह का पुत्र प्रिंस कुमार,भजौर निवासी दब्बू सिंह का पुत्र मनीष कुमार सिंह, गादी बुकार निवासी राज किशोर सिंह का पुत्र राज कमल सिंह तथा शहर के एलआईसी रोड निवासी राजीव कुमार सिंह का पुत्र अभिनव राज के रूप शामिल है.
"युवक के अपहरण के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने सभी अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. वहीं अपहृत युवक को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है."- अभिषेक कुमार सिंह, डीएसपी, मुख्यालय