ETV Bharat / state

Jamui News: शिव मंदिर में स्थापित शिवलिंग को असामाजिक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त, CCTV खंगाल रही पुलिस - Bhootnath Temple Jamai

बिहार के जमुई में शिवलिंग क्षतिग्रस्त (Shivalinga Damaged In Jamui) करने का मामला सामने आया है. कुछ असामाजिक तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया है. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

जमुई में शिवलिंग क्षतिग्रस्त
जमुई में शिवलिंग क्षतिग्रस्त
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 18, 2023, 2:00 PM IST

जमुई में शिवलिंग क्षतिग्रस्त

जमुईः बिहार के जमुई में मंदिर में तोड़फोड़ की गई. इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने मिलकर शिवलिंग को झतिग्रस्त कर दिया है. मामला जिले के पुरानी बाजार स्थित त्रिपुरारी सिंह नदी घाट पर स्थित भूतनाथ मंदिर (Bhootnath Temple Jamai) का है. स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी मिली तो पुलिस को सूचना दी गई. स्थानीय लोगों ने कयास लगा है कि असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने की साजिश की गई है.

यह भी पढ़ेंः Bagaha News: महावीरी झंडा जुलूस उपद्रव मामले में पुलिस का ताबडतोड़ एक्शन, 472 पर नामजद, 1600 पर अज्ञात पर FIR दर्ज

कार्रवाई करने की मांगः सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. इधर, मंदिर में स्थापित शिवलिंग को क्षतिग्रस्त करने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है.

सफाई के दौरान पड़ी नजरः बताया जाता है कि प्रत्येक दिन की तरह सोमवार की सुबह शहर के पुरानी बाजार निवासी पूनम देवी 6:30 बजे मंदिर परिसर को साफ करने के लिए पहुंची थी. तभी उनकी नजर बाबा भूतेश्वर नाथ की शिवलिंग पर पड़ी जो कि क्षतिग्रस्त किया गया था.

लोगों की जुट गई भीड़ः पूनम देवी ने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी. जिसके बाद मंदिर में देखने वाले लोगों का भीड़ जुट गई. घटना की जानकारी के बाद नगर परिषद के उपाध्यक्ष नीतीश कुमार मौके पर पहुंचे और पूजा समिति के सदस्यों को पूरे मामले की जानकारी दी.

छानबीन में जुटी पुलिसः जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा पूरी घटना की जानकारी फोन के माध्यम से जमुई एसपी शौर्य सुमन को दी गई. एसपी के निर्देश पर टाउन थानाध्यक्ष राजीव तिवारी सदर एसडीपीओ सतीश सुमन सहित अन्य सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन में जुट गए.

"पूरे मामले की जांच की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहा है. शिवलिंग को छतिग्रस्त करने वाले कोई भी असामाजिक तत्व हो उसे बख्सा नहीं जाएगा." - सतीश सुमन, एसडीपीओ, जमुई

जमुई में शिवलिंग क्षतिग्रस्त

जमुईः बिहार के जमुई में मंदिर में तोड़फोड़ की गई. इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने मिलकर शिवलिंग को झतिग्रस्त कर दिया है. मामला जिले के पुरानी बाजार स्थित त्रिपुरारी सिंह नदी घाट पर स्थित भूतनाथ मंदिर (Bhootnath Temple Jamai) का है. स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी मिली तो पुलिस को सूचना दी गई. स्थानीय लोगों ने कयास लगा है कि असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने की साजिश की गई है.

यह भी पढ़ेंः Bagaha News: महावीरी झंडा जुलूस उपद्रव मामले में पुलिस का ताबडतोड़ एक्शन, 472 पर नामजद, 1600 पर अज्ञात पर FIR दर्ज

कार्रवाई करने की मांगः सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. इधर, मंदिर में स्थापित शिवलिंग को क्षतिग्रस्त करने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है.

सफाई के दौरान पड़ी नजरः बताया जाता है कि प्रत्येक दिन की तरह सोमवार की सुबह शहर के पुरानी बाजार निवासी पूनम देवी 6:30 बजे मंदिर परिसर को साफ करने के लिए पहुंची थी. तभी उनकी नजर बाबा भूतेश्वर नाथ की शिवलिंग पर पड़ी जो कि क्षतिग्रस्त किया गया था.

लोगों की जुट गई भीड़ः पूनम देवी ने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी. जिसके बाद मंदिर में देखने वाले लोगों का भीड़ जुट गई. घटना की जानकारी के बाद नगर परिषद के उपाध्यक्ष नीतीश कुमार मौके पर पहुंचे और पूजा समिति के सदस्यों को पूरे मामले की जानकारी दी.

छानबीन में जुटी पुलिसः जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा पूरी घटना की जानकारी फोन के माध्यम से जमुई एसपी शौर्य सुमन को दी गई. एसपी के निर्देश पर टाउन थानाध्यक्ष राजीव तिवारी सदर एसडीपीओ सतीश सुमन सहित अन्य सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन में जुट गए.

"पूरे मामले की जांच की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहा है. शिवलिंग को छतिग्रस्त करने वाले कोई भी असामाजिक तत्व हो उसे बख्सा नहीं जाएगा." - सतीश सुमन, एसडीपीओ, जमुई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.