ETV Bharat / state

17 साल का किशोर कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर वैक्सीनेशन सेंटर से फरार - ईटीवी भारत न्यूज

जमुई में कोरोना का टीका लेने गए एक किशोर को पता चला कि वो कोरोना पॉजिटिव है. ये खबर सुनते ही वो टीकाकरण केंद्र से ही फरार हो गया.

वैक्सीनेशन सेंटर से फरार किशोर
वैक्सीन सेंटर
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 4:20 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में 17 वर्षीय किशोर की बुधवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह टीकाकरण केंद्र से भाग (Corona positive boy absconding from vaccine center in jamui) गया. घटना जमुई जिले के चकाई में 10 प्लस 2 स्कूल में स्थित एक टीकाकरण केंद्र में हुई.

ये भी पढ़ें- VIDEO: मास्क नहीं लगाने के क्या खूब बहाने, जरा सुनिए.. आपके भी पल्ले नहीं पड़ेगी इनकी दलील

बिहार सरकार ने 15 से 18 वर्ष के किशोरों के लिए टीकाकरण शुरू किया है और बड़ी संख्या में लड़के और लड़कियां टीकाकरण केंद्र पर पहुंच रहे हैं. कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के अनुसार, जिला प्रशासन ने प्रत्येक व्यक्ति के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) का प्रावधान किया है.

बुधवार को जब उस किशोर का आरएटी हुआ और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, इसके बाद टीकाकरण केंद्र के पास ही बने कोविड सेंटर के मेडिकल स्टाफ ने उसे क्वारंटीन करने की प्रक्रिया शुरू की, लेकिन वह टीकाकरण केंद्र से भाग गया. अब जमुई के स्वास्थ्य विभाग ने उसे ट्रेस कर होम आइसोलेशन में रखने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना के 1659 नए मामले, अकेले पटना में 1015 संक्रमित

इस बीच, बिहार में मेडिकल स्टाफ और डॉक्टरों के बीच संक्रमण फैलता जा रहा है. गुरुवार को पटना एम्स के 15 और पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के 12 डॉक्टरों ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके साथ, बिहार में अब तक कुल 550 डॉक्टर, मेडिकल छात्र और पैरामेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

बिहार में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ, लोगों को आरटीपीसीआर या एंटीजन टेस्ट से गुजरने और अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण कराने के लिए लंबी कतारों में देखा गया. स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को राज्य में 2379 रोगियों का पता लगाया, जिनमें सबसे अधिक 1407 पटना में, इसके बाद गया में 177 और बेगूसराय जिले में 71 मामले थे. इनके अलावा वैशाली में 35, मधुबनी में 36, समस्तीपुर में 31, भागलपुर में 27, दरभंगा में 24 और मुंगेर में 20 मामले दर्ज किए गए.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

जमुई: बिहार के जमुई में 17 वर्षीय किशोर की बुधवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वह टीकाकरण केंद्र से भाग (Corona positive boy absconding from vaccine center in jamui) गया. घटना जमुई जिले के चकाई में 10 प्लस 2 स्कूल में स्थित एक टीकाकरण केंद्र में हुई.

ये भी पढ़ें- VIDEO: मास्क नहीं लगाने के क्या खूब बहाने, जरा सुनिए.. आपके भी पल्ले नहीं पड़ेगी इनकी दलील

बिहार सरकार ने 15 से 18 वर्ष के किशोरों के लिए टीकाकरण शुरू किया है और बड़ी संख्या में लड़के और लड़कियां टीकाकरण केंद्र पर पहुंच रहे हैं. कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के अनुसार, जिला प्रशासन ने प्रत्येक व्यक्ति के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) का प्रावधान किया है.

बुधवार को जब उस किशोर का आरएटी हुआ और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, इसके बाद टीकाकरण केंद्र के पास ही बने कोविड सेंटर के मेडिकल स्टाफ ने उसे क्वारंटीन करने की प्रक्रिया शुरू की, लेकिन वह टीकाकरण केंद्र से भाग गया. अब जमुई के स्वास्थ्य विभाग ने उसे ट्रेस कर होम आइसोलेशन में रखने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना के 1659 नए मामले, अकेले पटना में 1015 संक्रमित

इस बीच, बिहार में मेडिकल स्टाफ और डॉक्टरों के बीच संक्रमण फैलता जा रहा है. गुरुवार को पटना एम्स के 15 और पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के 12 डॉक्टरों ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके साथ, बिहार में अब तक कुल 550 डॉक्टर, मेडिकल छात्र और पैरामेडिकल स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

बिहार में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ, लोगों को आरटीपीसीआर या एंटीजन टेस्ट से गुजरने और अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण कराने के लिए लंबी कतारों में देखा गया. स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को राज्य में 2379 रोगियों का पता लगाया, जिनमें सबसे अधिक 1407 पटना में, इसके बाद गया में 177 और बेगूसराय जिले में 71 मामले थे. इनके अलावा वैशाली में 35, मधुबनी में 36, समस्तीपुर में 31, भागलपुर में 27, दरभंगा में 24 और मुंगेर में 20 मामले दर्ज किए गए.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.