ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर कांग्रेस MLA का सरकार पर हमला, कहा- सिर्फ चुनाव की तैयारियों में लगी है सरकार - कांग्रेस विधायक बंटी चौधरी

जमुई के सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक बंटी चौधरी ने बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना को भूलकर चुनाव की तैयारियों में लगी हुई है.

सरकार पर साधा निशाना
सरकार पर साधा निशाना
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 8:50 PM IST

जमुई: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्षी पार्टियां सरकार पर जोरदार हमला बोल रही है. इसी क्रम में सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक बंटी चौधरी ने बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. इसके बावजूद सरकार को इन सब चीजों से मतलब नहीं है. सरकार सब कुछ भूलाकर सिर्फ चुनाव की तैयारियों में मशगूल है.

सरकार पर साधा निशाना
जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस विधायक ने कहा कि एक तरफ कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बिहार में तेजी से बढ़ रहा है और यहां लग ही नहीं रहा कि कोरोना महामारी अपना पांव पसार रही है. उन्होंने कहा कि बगल के राज्य झारखंड सहित अन्य राज्यों को ही देख लीजिए. आज भी यहां पूरी तरह से 'अनलॉक' लागू नहीं है. बिहार में खुली छूट दे दी गई है. गरीबों, मजदूरों, किसानों और कोरोना संक्रमितों से सरकार को कोई लेना-देना नहीं है. वर्तमान सरकार सिर्फ चुनाव की तैयारियों में लगी हुई है.

jamui
जिला कांग्रेस कार्यालय

मरीजों की बढ़ रही संख्या
जिला स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले के चकाई प्रखंड में 10, जमुई प्रखंड में 17, झाझा प्रखंड में 16, खैरा प्रखंड में 8, गिद्धौर प्रखंड में 2, सिकंदरा प्रखंड में 7, अलीगंज प्रखंड में 5, लक्षमीपूर प्रखंड में 6, वरहट में 4, सोनो प्रखंड में 3 और 1 अन्य प्रखंड से मामले सामने आए हैं. जिसके बाद मरीजों की कुल संख्या 79 हो गई है. जिसमें से 53 मरीजों की रिकवरी हो चुकी है. जबकि 26 मरीज अब भी पॉजिटिव हैं.

जमुई: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्षी पार्टियां सरकार पर जोरदार हमला बोल रही है. इसी क्रम में सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक बंटी चौधरी ने बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. इसके बावजूद सरकार को इन सब चीजों से मतलब नहीं है. सरकार सब कुछ भूलाकर सिर्फ चुनाव की तैयारियों में मशगूल है.

सरकार पर साधा निशाना
जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस विधायक ने कहा कि एक तरफ कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बिहार में तेजी से बढ़ रहा है और यहां लग ही नहीं रहा कि कोरोना महामारी अपना पांव पसार रही है. उन्होंने कहा कि बगल के राज्य झारखंड सहित अन्य राज्यों को ही देख लीजिए. आज भी यहां पूरी तरह से 'अनलॉक' लागू नहीं है. बिहार में खुली छूट दे दी गई है. गरीबों, मजदूरों, किसानों और कोरोना संक्रमितों से सरकार को कोई लेना-देना नहीं है. वर्तमान सरकार सिर्फ चुनाव की तैयारियों में लगी हुई है.

jamui
जिला कांग्रेस कार्यालय

मरीजों की बढ़ रही संख्या
जिला स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले के चकाई प्रखंड में 10, जमुई प्रखंड में 17, झाझा प्रखंड में 16, खैरा प्रखंड में 8, गिद्धौर प्रखंड में 2, सिकंदरा प्रखंड में 7, अलीगंज प्रखंड में 5, लक्षमीपूर प्रखंड में 6, वरहट में 4, सोनो प्रखंड में 3 और 1 अन्य प्रखंड से मामले सामने आए हैं. जिसके बाद मरीजों की कुल संख्या 79 हो गई है. जिसमें से 53 मरीजों की रिकवरी हो चुकी है. जबकि 26 मरीज अब भी पॉजिटिव हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.