जमुई: जिले के प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में कार्यपालक सहायक रजनीश कुमार सिन्हा की सड़क दुर्घटना में असामयिक मृत्यु हो गई. जिसको लेकर सोमवार को प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में आपूर्ति पदाधिकारी दीपक कुमार की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान शोक सभा में मौजूद सैकड़ों जन वितरण प्रणाली विक्रेता और कर्मियों ने 2 मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.
'कोरोना का हाल में रजनीश ने अपनी बेहतरीन कार्य कुशलता के बल पर डीलरों को भरपूर सहयोग दिया था. उसी सहयोग का परिणाम था. विषम परिस्थिति में भी डीलरों द्वारा आम लोगों तक खाद्यान्न मुहैया कराया जा सका.''- रजनीश कुमार सिन्हा, कार्यपालक सहायक
ये भी पढ़ें - भक्त चरण दास पहुंचे पटना, बोले- बिहार मेरी कर्मभूमि, कांग्रेस के लिए तैयार करूंगा मजबूत रणनीति
सरकारी नौकरी देने की मांग
'रजनीश के जाने से प्रखंड आपूर्ति कार्यालय और जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को अपूरणीय क्षति हुई है. जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती. सरकार से मृतक के परिवार के सदस्य को मानवीय आधार पर सरकारी नौकरी देने.'- रजनीश कुमार सिन्हा, कार्यपालक सहायक